ब्यूनस आयर्स: भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी अभ्यास मैच में बुधवार को अर्जेंटीना को 4-2 से हराया.
भारत के लिए रूपिंदर पाल सिंह (तीसरा मिनट), जसकरण सिंह (12वां), शिलानंद लाकड़ा (50वां) और सुरेंदर कुमार (58वां) ने गोल दागे.
अर्जेंटीना के लिए दो गोल लिएंड्रो टोलिनी (14वां) और पेड्रो इबारा (54वां) ने किए.
भारत ने आक्रामक शुरूआत की और मनदीप सिंह ने तुरंत पेनल्टी कार्नर बनाया जिसे रूपिंदर ने गोल में बदला. इसके बाद गेंद पर नियंत्रण में भारतीय आगे रहे और अर्जेंटीना के गोल पर कई हमले बोले. पहले क्वार्टर के खत्म होने से तीन मिनट पहले भारत के लिये जसकरण ने दूसरा गोल दागा.
इसके दो मिनट बाद टोलिनी ने अर्जेंटीना के लिए पहला गोल किया. आखिरी क्वार्टर में लाकड़ा ने 50वें मिनट में भारत का तीसरा गोल दागा लेकिन इबारा ने 54वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर मेजबान के लिए गोल करके मुकाबले को रोचक बनाने की कोशिश की.
लेजेंड बलबीर सिंह जूनियर का निधन, हॉकी इंडिया ने जताया शोक
सुरेंदर ने आखिरी सीटी बजने से दो मिनट पहले भारत का चौथा गोल दागा.