चंडीगढ़ : महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के नाती कबीर ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि तीन बार के ओलंपिक पदक विजेता को बुधवार सुबह दो और दिल के दौरे पड़े. उन्हें मंगलवार को भी दिल का दौरा पड़ा था.
डॉक्टर लगातार उन पर नजर रखे हुए हैं
कबीर ने कहा, "नानाजी को कल (बुधवार) सुबह दो और दिल के दौरे पड़े. तब से हालांकि उनकी स्थिति बिगड़ी नहीं है लेकिन नाजुक बनी हुई है और वह वेंटिलेटर पर ही हैं. वो अभी भी मेडिकल आईसीयू में हैं. डॉक्टर लगातार उन पर नजर रखे हुए हैं."
कबीर ने कहा, "उनके स्वास्थ संबंधी बयान जानकारी मिलने पर जारी किए जाते रहेंगे." पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीट किया, "बलबीर सिंह सीनियर जी को दिल का दौरा पड़ा और वो अभी भी आईसीयू में नाजुक स्थिति में हैं, इस बात को सुनकर दुखी हूं. उनके जल्दी स्वास्थ होने की कामना करता हूं."
स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे
-
Saddened to know that @BalbirSenior Ji had a heart attack today and is in ICU right now in a critical state. Praying for your speedy recovery, Sir.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Saddened to know that @BalbirSenior Ji had a heart attack today and is in ICU right now in a critical state. Praying for your speedy recovery, Sir.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 12, 2020Saddened to know that @BalbirSenior Ji had a heart attack today and is in ICU right now in a critical state. Praying for your speedy recovery, Sir.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 12, 2020
बलबीर को जुलाई 2019 में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी उनसे मिलने पहुंचे थे. बलबीर लंदन ओलंपिक-1948, हेलसिंकी ओलंपिक-1952 और मेलबर्न ओलंपिक-1956 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. 1952 ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक के मैच में बलबीर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पांच गोल किए थे और भारत को 6-1 से जीत दिलाई थी.
बलबीर विश्व कप-1971 में कांस्य और विश्व कप-1975 जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच थे.