पर्थ: कोरोना वायरस महामारी ने इस साल टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने का रेचल लिंच का सपना तोड़ दिया लेकिन ये ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी खिलाड़ी अब नर्स के रूप में अपने देश की सेवा कर रही है. ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी टीम की गोलकीपर लिंच एक रजिस्टर्ड नर्स हैं. टोक्यो ओलंपिक अब अगले साल होंगे लिहाजा लिंच ने दो कोविड-19 क्लीनिक में नर्स के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है.
वो पहले भी हफ्ते में एक दिन ‘न्यूरो रिहैबिलिटेशन वार्ड’ में काम करती थी. ऑस्ट्रेलिया में अभी तक 5000 से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं और 24 लोग मारे गए हैं. दुनिया भर में करीब 940000 लोग इस बीमारी की चपेट में हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते कई स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों ने अपने-अपने देशों में मदद का हाथ बटाया है. इस लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ्रीदी का नाम भी शामिल है.
बता दें कि शाहिद अफ्रीदी ने पाकिस्तान में लॉकडाउन के दौरान मदद का हाथ बढ़ाया था जिसके बाद उनको खुद कोरोना हो गया था हालांकि वो ठीक होने के बाद वापस लोगों की मदद करने लगे.