नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सदस्य बलबीर सिंह खुल्लर मेक्सिको सिटी में 1968 में आयोजित ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. वह अपने पीछे अपनी पत्नी, एक बेटे और दो बेटियों को छोड़ गए हैं.
हॉकी इंडिया ने किया ट्वीट
हॉकी इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी. हॉकी इंडिया ने खुल्लर के निधन पर दुख व्यक्त किया है. “हम उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं. हॉकी इंडिया की ओर से हमारे विचार और प्रार्थनाएं इस दु: ख के समय में श्री बलबीर सिंह खुल्लर के परिवार और दोस्तों के साथ हैं.''
खुल्लर का जन्म पंजाब के जालंधर जिले के संसारपुर गांव में हुआ था. 1963 में फ्रांस के लियोन में खुल्लर ने भारत के लिए डेब्यू किया था. वह अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान फारवर्ड पोजीशन पर खेले.
1968 में ओलंपिक में कांस्य जीतने के अलावा खुल्लर 1966 में बैंकॉक एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली टीम के सदस्य रहे थे. साल 1999 में खुल्लर को अर्जुन पुरस्कार और 2009 में पद्म श्री से नवाजा गया था.