लुसाने (स्विट्जरलैंड) : कोरोनावायरस के पूरे विश्व में फैल रहे प्रभाव के कारण अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने प्रो लीग को 17 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है. एफआईएच ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
बयान में लिखा है,"कोविड-19 को लेकर हालिया स्थिति और इसे लेकर वैश्विक स्तर पर सरकारों द्वारा की गई प्रतिक्रिया के कारण एफआईएच ने अपने सभी साथी राष्ट्रीय संघों के साथ मिलकर ये फैसला किया है कि एफआईएच हॉकी प्रो लीग के स्थगन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है."
बयान में कहा गया है,"17 मई तक जितने मैच होने थे उन्हें रोक दिया गया है. एफआईएच करीबी तौर पर स्थिति पर नजर बनाए रखेगी और विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) तथा सरकारों द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का भी पालन करेगी."
साथ ही खेल मंत्रालय ने गुरुवार को सभी राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) से कहा है कि कोरोनावायरस के कारण 15 अप्रैल तक सभी टूर्नामेंट्स, जिनमें सेलेक्शन ट्रायल्स भी शमिल हैं, को रद किया जाता है. खेल मंत्री किरण रिजिजू कहा, "आज हमने मंत्रालय से एक नया आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सभी खेल स्पर्धाएं और ट्रेनिंग सेंटर्स 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे."
यह भी पढ़ें- पांड्या ब्रदर्स के साथ ठुमके लगाती नजर आईं पंखुड़ी और नताशा, देखें मजेदार Video
रिजिजू ने कहा, "हमने साथ ही ये भी सुनिश्चित किया है कि कोई भी खिलाड़ी और तकनीकी स्टाफ एक जगह से दूसरी जगह नहीं जाए. किसी भी तरह की भीड़ जुटाने वाली गतिविधियां बंद की जाती हैं. ट्रेनिंग सेंटरों में जो हॉस्टल हैं वो भी बंद हैं."