अहमदाबाद: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्ले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर मौजूद थे. जहां उन्होंने ETV Bharat से खास बातचीत के दौरान सरकार द्वारा देश में खेलों को बढ़ावा देने को लेकर बात की.
धनराज पिल्ले ने कहा, ''इसी स्टेडियम की तरह जल्द ही एक हॉकी स्टेडियम का निर्माण भी किया जाएगा. ये स्टेडियम राजकोट, बारडोड़ा और देवगढ़ होंगे. इसलिए सरकार देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रयासों की आवश्यकता है. इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.''
52 वर्षीय धनराज पिल्ले का करियर दिसंबर 1989 से अगस्त 2004 तक रहा और इस दौरान उन्होंने 339 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले.
उन्होंने आगे कहा, ''हम क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों को विकसित करने में मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. कई जगह ऐसी हैं जहां एक एस्ट्रोटर्फ है जो वास्तव में हॉकी खिलाड़ियों की मदद करेगा.''
बता दे कि, दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम 'नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम' का उद्घाटन 24 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था. उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.
IND vs ENG: टेस्ट में 400 विकेट लेने के साथ आर अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, मोटेरा स्टेडियम और आसपास के क्षेत्र को 'सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव' के रूप में विकसित किया जाएगा. फिर यहां अलग-अलग खेल खेले जाएंगे और इसकी अकादमी भी शुरू की जाएगी. गुजरात और भारत के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों को भी इस अवसर पर आमंत्रित किया गया था.