एंटवर्प: बेल्जियम की महिला हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मुकाबले में अमेरिका को 6-1 से करारी शिकस्त दी.
बेल्जियम की महिला टीम ने अमेरिका को पहले मैच में भी 3-0 से हराया था. इस जीत के साथ ही टीम ने दो मैचों से छह अंक अर्जित कर लिए हैं. बेल्जियम की प्रो लीग में 11 मैचों में यह तीसरी जीत है. वहीं अमेरिका प्रो लीग में सबसे नीचे है.
अर्जन भुल्लर ने रचा इतिहास, MMA में वर्ल्ड खिताब जीतने वाले भारतीय मूल के पहले फाइटर बने
बेल्जियम के लिए एमब्रे बालेंबिन ने 16 वें और 31 वें मिनट में, स्टेफनी बेंडन बोरे ने 23 वें और 34 वें, शौंडा इकेगवोंडु ने 24 वें और लुसिया ब्रेसी ने 35 वें मिनट में गोल किए. अमेरिका के लिए लिनिया गोंजालेज ने 54वें मिनट में एकमात्र गोल किया.