इपोह (मलेशिया) : 28वां सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण तक पहुंच चुका है. शनिवार को खिताबी मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम की भिड़ंत होगी दक्षिण कोरिया की टीम से. भारत कुल आठ बार अजलान शाह कप के फाइनल में पहुंचा है और भारत ने पिछला खिताब 2010 में जीता था. निश्चित ही आज भारतीय टीम नौ साल का सूखा खत्म करने के लिए उतरेगी.
भारतीय टीम ने लीग स्टेज में अजेय क्रम बरकरार रखते हुए आखिरी मुकाबले में पोलैंड को 10-0 से करारी शिकस्त दी. कुल मिलाकर भारत ने पांच में से चार लीग मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि दूसरी फाइनलिस्ट टीम दक्षिण कोरिया के साथ भारत का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था.
भारत ने अपने लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल झड़ी लगा दी. भारत ने पहले मुकाबले में जापान को 2-0 से हराया, उसके बाद दक्षिण कोरिया के खिलाफ आखिरी मिनट में भारत जीत से चूका और मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा. फिर तीसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए मनप्रीत ब्रिगेड ने मेजबान मलेशिया को 4-2 से हराया और चौथे मुकाबले में कनाडा को 7-3 से धोया.
भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन मनदीप सिंह ने अपना जलवा कुछ इस तरह बिखेरा कि वे इस टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक सात गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.