इपोह: भारतीय हॉकी टीम ने 28वें सुल्तान अजलान शाह कप में अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए बुधवार को कनाडा के खिलाफ 7-3 से शानदार जीत दर्ज की है. अपने शुरुआती चार मुकाबलों में अजेय रहने के बाद भारतीय टीम ने अंक तालिका में नंबर एक स्थान पर भी कब्जा कर लिया है.
आपको बता दें अभी भारत तालिका में नौ अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. वहीं कोरिया सात अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. अब भारत का अगला और लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला पोलैंड के साथ होगा. वहीं आज की जीत के साथ भारतीय टीम ने अपनी फाइनल और टाइटल जीतने की दावेदारी मजबूत कर दी है.
आज के मुकाबले में भारत की जीत के हीरो रहे मंदीप सिंह, जिनकी हैट्रिक की बदौलत भारत ने कनाडा को करारी शिकस्त दी. इसके अलावा भारत के लिए वरुण कुमार जिन्होंने भारत के लिए आज 12वें मिनट में पहला गोल किया, अमित रोहिदास, निलकान्त शर्मा और विवेक प्रसाद ने भी एक-एक गोल अपने खाते में डाले.
अगर भारत के इससे पहले हुए पिछले तीन मुकाबलों की बात करें तो भारत ने जापान को 2-0 से हराकर अपना विजयी आगाज किया था. उसके बाद दक्षिण कोरिया के खिलाफ आखिरी मिनट में भारत जीत से चूका और मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा. फिर तीसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए मनप्रीत ब्रिगेड ने मेजबान मलेशिया को 4-2 से हराया.
आपको बता दें भारत का पिछले अजलान शाह टूनार्मेंट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वह पांचवें नंबर पर रही थी, लेकिन उसके युवा खिलाड़ियों और कुछ सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्साहवर्धक रहा था. टीम को पहले मैच में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से 2-3 से करीबी हार मिली थी जबकि इंग्लैंड से 1-1 से मैच ड्रॉ रहा था. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया से 2-4 से हार गयी थी जिसने बाद में खिताब जीता था.
महिला हॉकी : मलेशिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान
भारत का अजलान शाह टूनार्मेंट में सबसे सफल प्रदर्शन 1985, 1991, 1995 और 2009 में रहा था जब टीम खिताब तक पहुंची थी, जबकि 2010 में उसने दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त रूप से खिताब जीता था. वर्ष 2016 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हारकर रजत जीतने में कामयाब रही थी जबकि 2017 में न्यूजीलैंड को हरा उसने कांस्य जीता था.