नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने देवरिया जिले के चुरिया गांव में दो किलोमीटर लम्बी सड़क का नाम भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान आरपी सिंह के नाम पर रखा है. इस पर हॉकी इंडिया (HI) ने सोमवार को पूर्व कप्तान को बधाई दी है. आरपी सिंह ने कहा, "ये बड़े सम्मान की बात है और इसे मैं सबसे ज्यादा याद रखूंगा. मैं उत्तर प्रदेश सरकार का इस सम्मान के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. ये ऐलान उपमुख्यमंत्री केशव प्रकाश मौर्य ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर किया. इस रोड का नाम अब डॉ. आरपी सिंह मार्ग होगा."
उन्होंने कहा, "मेरे लिए ये शानदार पल है. मैं हालांकि काफी युवा अवस्था में हॉकी में अपना करियर बनाने लखनऊ आ गया था, लेकिन मैं अपनी जमीन और चुरिया के लोगों से जुड़ा रहा. ये उनके लिए भी गर्व का पल है."
उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि ये सम्मान बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगा. मैंने अपनी पूरी जिंदगी इस खेल को समर्पित की है, पहले एक हॉकी खिलाड़ी के तौर पर अब एक प्रशासक के तौर पर."
एचआई के अध्यक्ष ज्ञनेंद्रो निंगोम्बान ने इस पर कहा, "मैं इस बात को लेकर आशवस्त हूं कि ये सम्मान राज्य में बाकी के हॉकी खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगा. आरपी सिंह का एक खिलाड़ी के तौर पर और एक प्रशासक के तौर पर योगदान सराहनीय है."
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रकाश मौर्य ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ये ऐलान किया था कि देवरिया जिले के चुरिया गांव में दो किलोमीटर लंबी रोड का नाम अब डॉ. आरपी सिंह मार्ग होगा.
सरकार के इस फैसले के बाद गांव में भी खुशी का माहौल है और सभी सरकार के इस कदम से काफी खुश नजर आ रहे हैं.