ETV Bharat / sports

महिला हॉकी : कैम्प के लिए 37 संभावित जूनियर खिलाड़ियों का चयन

हाई परफार्मेंस निदेशक डेविड जॉन का लक्ष्य जूनियर टीम की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन में रही कमियों को दूर करने का होगा.

camp
camp
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 8:46 AM IST

Updated : Mar 10, 2020, 10:35 AM IST

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय अभ्यास शिविर के लिए 37 संभावित जूनियर महिला खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है, जो बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में अपनी कमियों को दूर करने और अपने कौशल को बेहतर करने पर काम करेंगी.

अंकतालिका
अंकतालिका

कैंप में खिलाड़ी प्रशिक्षण के दौरान अपने कौशल को बेहतर करने और भविष्य के मुकाबलों में अच्छे नतीजे हासिल करने के लक्ष्य से तैयारी करने के लिए ट्रेनिंग सेंटर में उतरेगी.

भारतीय टीम vs न्यूजीलैंड
भारतीय टीम vs न्यूजीलैंड

जूनियर महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल दिसंबर में तीन देशों के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके दो बार न्यूजीलैंड को हराया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को दो मुकाबलों में कड़ी चुनौती दी थी.

तीन देशों के टूर्नामेंट मेंल भारतीय टीम
तीन देशों के टूर्नामेंट में भारतीय टीम

हाई परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जॉन ने कैम्प से पूर्व कहा,"इनमें से अधिकतर खिलाड़ी काफी समय से साथ खेलते आ रहे हैं और इनका तालमेल जबर्दस्त है. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि कैम्प में ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार करें."

भारतीय टीम vs ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम vs ऑस्ट्रेलिया

संभावित खिलाड़ियों की सूची :

गोलकीपर : रोशनप्रीत कौर, खुशबू, एफ रमनमावी.

डिफेंडर : प्रियंका, सिमरन सिंह, मरीना एल, गगनदीप कौर, इशिका चौधरी, जोतिका कलसी, सुमिता, अक्षता धेकाले, उषा, परनीत कौर, महिमा चौधरी, सुमन देवी थोडाम.

मिडफील्डर : बलजीत कौर, मरियाना कुजूर, किरणदीप कौर, प्रभलीन कौर, प्रीति, अजमीना कुजूर, वैष्णवी फाल्के, कविता बागड़ी, बलजिंदर कौर, सुषमा कुमारी, रीत, चेतना.

फॉरवर्ड : मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, गुरमेल कौर, दीपिका, लालरिंडिकी, जीवन किशोरी टोप्पो, रुतुजा पिसल, संगीता कुमारी, योगिता बोरा, अन्नु.

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय अभ्यास शिविर के लिए 37 संभावित जूनियर महिला खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है, जो बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में अपनी कमियों को दूर करने और अपने कौशल को बेहतर करने पर काम करेंगी.

अंकतालिका
अंकतालिका

कैंप में खिलाड़ी प्रशिक्षण के दौरान अपने कौशल को बेहतर करने और भविष्य के मुकाबलों में अच्छे नतीजे हासिल करने के लक्ष्य से तैयारी करने के लिए ट्रेनिंग सेंटर में उतरेगी.

भारतीय टीम vs न्यूजीलैंड
भारतीय टीम vs न्यूजीलैंड

जूनियर महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल दिसंबर में तीन देशों के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके दो बार न्यूजीलैंड को हराया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को दो मुकाबलों में कड़ी चुनौती दी थी.

तीन देशों के टूर्नामेंट मेंल भारतीय टीम
तीन देशों के टूर्नामेंट में भारतीय टीम

हाई परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जॉन ने कैम्प से पूर्व कहा,"इनमें से अधिकतर खिलाड़ी काफी समय से साथ खेलते आ रहे हैं और इनका तालमेल जबर्दस्त है. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि कैम्प में ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार करें."

भारतीय टीम vs ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम vs ऑस्ट्रेलिया

संभावित खिलाड़ियों की सूची :

गोलकीपर : रोशनप्रीत कौर, खुशबू, एफ रमनमावी.

डिफेंडर : प्रियंका, सिमरन सिंह, मरीना एल, गगनदीप कौर, इशिका चौधरी, जोतिका कलसी, सुमिता, अक्षता धेकाले, उषा, परनीत कौर, महिमा चौधरी, सुमन देवी थोडाम.

मिडफील्डर : बलजीत कौर, मरियाना कुजूर, किरणदीप कौर, प्रभलीन कौर, प्रीति, अजमीना कुजूर, वैष्णवी फाल्के, कविता बागड़ी, बलजिंदर कौर, सुषमा कुमारी, रीत, चेतना.

फॉरवर्ड : मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, गुरमेल कौर, दीपिका, लालरिंडिकी, जीवन किशोरी टोप्पो, रुतुजा पिसल, संगीता कुमारी, योगिता बोरा, अन्नु.

Last Updated : Mar 10, 2020, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.