हैदराबाद: स्कॉटिश फुटबॉल एसोसिएशन के अध्ययन के अनुसार 12 साल से कम के बच्चों के अगर सर पर चोट लगती है तो उनपर डिमेंशिया से ग्रसित होने का खतरा बढ़ जाता है. स्कॉटिश फुटबॉल एसोसिएशन ने इस अध्ययन के बाद से ही पूरे स्कॉटलैंड में 12 साल से छोटे बच्चों को फुटबॉल खेलने के दौरान हेडर लेने से मना कर दिया है.
ऐसा करने वाला पहला यूरोपीय देश बनने के लिए तैयार है स्कॉटलैंड. इस बैन को अगले कुछ हफ्ते में पेश किया जाएगा. स्कॉटलैंड ने ये फैसला अपने खिलाड़ियों को देखते हुए लिया है जिनपर डिमेंशिया का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने बचपन में हेडर लगाए थे जिसका खतरा उनपर आज बी बना हुआ है. बता दें कि अमेरिका में 2015 से ही बच्चों को हैडर लगाने से प्रतिबंधित किया जा चुका है.
क्या है डिमेंशिया ?
डिमेंशिया की वजह से चीजों को याद रखना मुश्किल पड़ सकता है. पीडित अपने परिवार जन को भी भूल सकते हैं कि परिवार के सदस्य कौन हैं. वो खो सकते हैं या वो भूल सकते हैं कि रोजमर्रा की चीजों को क्या कहा जाता है.
डिमेंशिया से पीडित ऐसा व्यवहार कर सकते हैं जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं किया हो. वो बहुत परेशान, दुखी या नाराज हो सकते हैं - और इन भावनाओं से निपटना मुश्किल होता है. ये पहली बार है जब ये मुद्दा खबरों में आया है.