ETV Bharat / sports

जावी हर्नांडेज मुख्य कोच बनकर बार्सीलोना वापस लौटे - barelona coach ronald Koeman

हर्नांडेज अल साद को कोचिंग दे रहे थे और कतर की इस क्लब से जुड़ी शर्तों को पूरा करने के बाद उन्हें फिर से बार्सीलोना से जुड़ने की अनुमति मिल गयी.

Xavi Hernandez to officially coach Barcelona
Xavi Hernandez to officially coach Barcelona
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 3:42 PM IST

बार्सीलोना: बार्सीलोना फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान जावी हर्नांडेज की कोच के तौर पर शनिवार को क्लब में वापसी की पुष्टि हो गयी.

क्लब ने बताया कि हर्नांडेज से तीन साल का करार किया गया है जो रोनाल्ड कोमैन की जगह लेंगे.

ये भी पढ़ें- IPL-2022 में शास्त्री के अहमदाबाद टीम के कोच के रूप में साइनअप करने की संभावना

हर्नांडेज अल साद को कोचिंग दे रहे थे और कतर की इस क्लब से जुड़ी शर्तों को पूरा करने के बाद उन्हें फिर से बार्सीलोना से जुड़ने की अनुमति मिल गयी.

इस 41 साल के पूर्व खिलाड़ी ने बार्सीलोना के लिए 779 मैच खेले है और 25 खिताब जीते है. उन्होंने 2015 तक बार्सीलोना का प्रतिनिधित्व किया था और फिर अल साद से जुड़े थे.

बार्सीलोना: बार्सीलोना फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान जावी हर्नांडेज की कोच के तौर पर शनिवार को क्लब में वापसी की पुष्टि हो गयी.

क्लब ने बताया कि हर्नांडेज से तीन साल का करार किया गया है जो रोनाल्ड कोमैन की जगह लेंगे.

ये भी पढ़ें- IPL-2022 में शास्त्री के अहमदाबाद टीम के कोच के रूप में साइनअप करने की संभावना

हर्नांडेज अल साद को कोचिंग दे रहे थे और कतर की इस क्लब से जुड़ी शर्तों को पूरा करने के बाद उन्हें फिर से बार्सीलोना से जुड़ने की अनुमति मिल गयी.

इस 41 साल के पूर्व खिलाड़ी ने बार्सीलोना के लिए 779 मैच खेले है और 25 खिताब जीते है. उन्होंने 2015 तक बार्सीलोना का प्रतिनिधित्व किया था और फिर अल साद से जुड़े थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.