ETV Bharat / sports

16 महीने बाद फिर से शुरू होंगे एशिया चरण के विश्व कप क्वालीफाइंग मैच

जापान क्वालीफिकेशन मुकाबलों से पहले चिर-प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया के खिलाफ योकोहामा में मैत्री मैच खेलेगा जिसमें यूरोपीय लीग के कई बड़े खिलाड़ी मैदान पर दिखेंगे.

fifa world cup
fifa world cup
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 3:49 PM IST

सियाोल: फीफा विश्व कप के लिए एशियाई चरण के क्वालीफिकेशन के तैयारियों के लिए जब जापान और दक्षिण कोरिया की टीमें मैत्री मुकाबले में एक दूसरे का सामना करेंगी तो यूरोपीय लीगों में खेलने वाले कई खिलाड़ी मैदान पर दिख सकते है जबकि एक अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले में ताजिकिस्तान की टीम गुरूवार को अपने मैदान पर मंगोलिया से भिडेंगी.

इन मैचों के साथ 2022 विश्व कप के लिए एशियाई क्वालीफिकेशन शुरू होगा.

विश्व रैंकिंग में 190वें स्थान पर काबिज मंगोलिया के खिलाफ ताजिकिस्तान जीत दर्ज कर ग्रुप एफ में जापान के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगा. ताकिस्तान की टीम नवंबर 2019 के बाद पहली बार मैदान पर उतरेगी और घरेलू स्टेडियम में उसके समर्थन के लिए लगभग 10,000 दर्शक मौजूद रहेंगे.

टीम के कोच उसमोन तोशेव ने कहा, ''टीम में सुधार को हम देख सकते है. टीम में अब बेहतर खिलाड़ी आ रहे हैं. ये मुकाबले कई बार स्थगित हुए लेकिन अब हमारा ध्यान तीन अंक हासिल करने पर है.''

Exclusive : दबाव नहीं है लेकिन देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है - अमित पंघाल

मंगोलिया को इस मैच के पांच दिन बार जापान के खिलाफ खेलना है. जापान की कोशिश लगातार सातवीं बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की होगी.

जापान क्वालीफिकेशन मुकाबलों से पहले चिर-प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया के खिलाफ योकोहामा में मैत्री मैच खेलेगा जिसमें यूरोपीय लीग के कई बड़े खिलाड़ी मैदान पर दिखेंगे.

सियाोल: फीफा विश्व कप के लिए एशियाई चरण के क्वालीफिकेशन के तैयारियों के लिए जब जापान और दक्षिण कोरिया की टीमें मैत्री मुकाबले में एक दूसरे का सामना करेंगी तो यूरोपीय लीगों में खेलने वाले कई खिलाड़ी मैदान पर दिख सकते है जबकि एक अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले में ताजिकिस्तान की टीम गुरूवार को अपने मैदान पर मंगोलिया से भिडेंगी.

इन मैचों के साथ 2022 विश्व कप के लिए एशियाई क्वालीफिकेशन शुरू होगा.

विश्व रैंकिंग में 190वें स्थान पर काबिज मंगोलिया के खिलाफ ताजिकिस्तान जीत दर्ज कर ग्रुप एफ में जापान के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगा. ताकिस्तान की टीम नवंबर 2019 के बाद पहली बार मैदान पर उतरेगी और घरेलू स्टेडियम में उसके समर्थन के लिए लगभग 10,000 दर्शक मौजूद रहेंगे.

टीम के कोच उसमोन तोशेव ने कहा, ''टीम में सुधार को हम देख सकते है. टीम में अब बेहतर खिलाड़ी आ रहे हैं. ये मुकाबले कई बार स्थगित हुए लेकिन अब हमारा ध्यान तीन अंक हासिल करने पर है.''

Exclusive : दबाव नहीं है लेकिन देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है - अमित पंघाल

मंगोलिया को इस मैच के पांच दिन बार जापान के खिलाफ खेलना है. जापान की कोशिश लगातार सातवीं बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की होगी.

जापान क्वालीफिकेशन मुकाबलों से पहले चिर-प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया के खिलाफ योकोहामा में मैत्री मैच खेलेगा जिसमें यूरोपीय लीग के कई बड़े खिलाड़ी मैदान पर दिखेंगे.

Last Updated : Mar 23, 2021, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.