लंदन : पोलैंड के स्ट्राइकर रोबर्ट लेवांडोवस्की घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को विम्बले में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 क्वॉलीफायर मुकाबले में नहीं खेलेंगे. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 32 साल के लेवांडोवस्की ने रविवार को एंडोरा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दो गोल किए थे और उनके इस गोल की बदौलत पोलैंड ने 3-0 से जीत दर्ज की थी.
लेवांडोवस्की पिछले सीजल में बायर्न म्यूनिख के साथ जर्मन लीग और कप तथा चैंपियंस लीग का खिताब जीत चुके हैं. पोलैंड की फुटबॉल संघ ने कहा है कि लेवांडोवस्की अब करीब 10 दिन तक मैदान से दूर रहेंगे.
यह भी पढ़ें- दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे भगत और मानसी
लेवांडोवस्की को अभी पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाफ चैंपियंस लीग के क्वॉर्टरफाइनल के पहले लेग में बायर्न म्यूनिख के लिए भी खेलना है.