नई दिल्ली : भारतीय महिला फुटबॉल टीम 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में अपना खिताब बचाने के लिए नेपाल पहुंच गई है. भारतीय टीम रविवार शाम को नेपाल पहुंची. टीम ने इससे पहले कोलकाता में लगभग एक सप्ताह तक ट्रेनिंग हासिल किया है.
दक्षिण एशियाई खेलों में दो बार 2010 और 2016 में महिला फुटबॉल को शामिल किया गया था और दोनों बार भारतीय टीम चैंपियन बनकर उभरी है.
भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कोच मेमोल रॉकी ने टीम के रवाना होने से पहले कहा कि उनकी टीम दक्षिण एशियाई खेलों में अपना दबदबा कायम रखने उतरेगी.
उन्होंने कहा, "हम मौजूदा चैंपियन के रूप में जा रहे हैं और मैं आपको आश्वासन दे सकती हूं कि हम इस साल फिर से दक्षिण एशियाई खेलों का स्वर्ण जीतने के लिए बेताब हैं."
ये भी पढ़े- La Liga: मेसी के गोल से जीता बार्सिलोना, एटलेटिको मेड्रिड को 1-0 से हराया
कोच ने कहा, "हमने पूरे साल कड़ी मेहनत की है और इस दौरान हमने कई मैच भी खेले हैं. टूर्नामेंट में हमें ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ खेलना है और हम अपने खिताब का बचाव करने के लिए तैयार हैं."
13वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला तीन दिसंबर को मालदीव के साथ खेलेगी.
इसके बाद उसे पांच दिसंबर को श्रीलंका से और सात दिसंबर को मेजबान नेपाल के खिलाफ खेलना है. फाइनल नौ दिसंबर को खेला जाएगा.