ETV Bharat / sports

हार के बाद रोने लगे थे नेमार, तो मबापे बैठे रहे उदास

चैंपियंस लीग फाइनल मैच के बाद पीएसजी की टीम में निराशा छा गई. नेमार से लेकर मबापे तक सब दुखी थे आखिरकार पहली बार चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची पीएसजी बिना टाइटल के लौट रही थी.

Neymar
Neymar
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 3:50 PM IST

लिस्बन: नेमार और काइलिन मबापे पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) की चैंपियन्स लीग फाइनल में बायर्न म्यूनिख के हाथों 1-0 से हार के बाद बेहद निराश थे क्योंकि उन्हें आखिर तक इस परिणाम की उम्मीद नहीं थी.

ये दोनों खिलाड़ी पीएसजी की बेंच पर अगल बगल बैठे थे. मबापे के चेहरे पर मायूसी साफ दिख रही थी जबकि नेमार अपने आंसू नहीं रोक पाये और उन्होंने अपना मुंह ढक लिया.

Neymar
दुखी होते मबापे

पीएसजी का चैंपियन्स लीग का अपना पहला खिताब जीतने का इंतजार एक साल और बढ़ गया क्योंकि नेमार और मबापे फाइनल में अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। इन दोनों ने लचर प्रदर्शन किया.

फ्रांसीसी टीम के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ियों ने अपनी टीम को पहली बार यूरोपीय क्लब टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया था लेकिन खिताबी मुकाबले में वो किसी भी समय अपने असली रंग में नहीं दिखे.

पीएसजी ने पहली बार चैंपियन्स लीग जीतने के लिये इन खिलाड़ियों पर करोड़ों डालर खर्च किये लेकिन निर्णायक मैच में उनका जादू नहीं चला.

Neymar
चैंपियंस लीग फाइनल की स्कोरलाइन

मबापे और नेमार दोनों को पहले हाफ में मौके मिले लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाये. दूसरे हाफ में तो वो किसी भी समय अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाये. बायर्न ने 59वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली थी और पीएसजी को वापसी दिलाने का जिम्मा इन दोनों खिलाड़ियों पर था.

पीएसजी के कोच थामस टचेल ने कहा, "पिछले कुछ सप्ताहों में हमने वो सब कुछ किया जो जीत के लिये जरूरी होता है. फुटबॉल में आपको ये स्वीकार करना होगा कि भाग्य भी बड़ी भूमिका निभा सकता है. हमारे पास मौके थे लेकिन हम गोल नहीं कर पाये, लेकिन हम ये नहीं कह सकते कि ये किसी की गलती है."

नेमार के पास 18वें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन उनका शॉट नोया ने रोक दिया. मबापे को भी बायर्न के गोलपोस्ट के पास दो मौके मिले लेकिन वो विरोधी टीम के डिफेंडरों को नहीं छका पाए.

ये जोड़ी इसके बाद दूसरे हाफ में पीएसजी को मिले सर्वश्रेष्ठ अवसरों को भी नहीं भुना सकी. मबापे 72वें मिनट में तेजी से गेंद लेकर आगे बढ़े लेकिन वो गोल करने में नाकाम रहे. नेमार के पास इंजरी टाइम में मौका था लेकिन उन्हें भी असफलता ही देखने को मिली.

लिस्बन: नेमार और काइलिन मबापे पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) की चैंपियन्स लीग फाइनल में बायर्न म्यूनिख के हाथों 1-0 से हार के बाद बेहद निराश थे क्योंकि उन्हें आखिर तक इस परिणाम की उम्मीद नहीं थी.

ये दोनों खिलाड़ी पीएसजी की बेंच पर अगल बगल बैठे थे. मबापे के चेहरे पर मायूसी साफ दिख रही थी जबकि नेमार अपने आंसू नहीं रोक पाये और उन्होंने अपना मुंह ढक लिया.

Neymar
दुखी होते मबापे

पीएसजी का चैंपियन्स लीग का अपना पहला खिताब जीतने का इंतजार एक साल और बढ़ गया क्योंकि नेमार और मबापे फाइनल में अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। इन दोनों ने लचर प्रदर्शन किया.

फ्रांसीसी टीम के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ियों ने अपनी टीम को पहली बार यूरोपीय क्लब टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया था लेकिन खिताबी मुकाबले में वो किसी भी समय अपने असली रंग में नहीं दिखे.

पीएसजी ने पहली बार चैंपियन्स लीग जीतने के लिये इन खिलाड़ियों पर करोड़ों डालर खर्च किये लेकिन निर्णायक मैच में उनका जादू नहीं चला.

Neymar
चैंपियंस लीग फाइनल की स्कोरलाइन

मबापे और नेमार दोनों को पहले हाफ में मौके मिले लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाये. दूसरे हाफ में तो वो किसी भी समय अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाये. बायर्न ने 59वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली थी और पीएसजी को वापसी दिलाने का जिम्मा इन दोनों खिलाड़ियों पर था.

पीएसजी के कोच थामस टचेल ने कहा, "पिछले कुछ सप्ताहों में हमने वो सब कुछ किया जो जीत के लिये जरूरी होता है. फुटबॉल में आपको ये स्वीकार करना होगा कि भाग्य भी बड़ी भूमिका निभा सकता है. हमारे पास मौके थे लेकिन हम गोल नहीं कर पाये, लेकिन हम ये नहीं कह सकते कि ये किसी की गलती है."

नेमार के पास 18वें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन उनका शॉट नोया ने रोक दिया. मबापे को भी बायर्न के गोलपोस्ट के पास दो मौके मिले लेकिन वो विरोधी टीम के डिफेंडरों को नहीं छका पाए.

ये जोड़ी इसके बाद दूसरे हाफ में पीएसजी को मिले सर्वश्रेष्ठ अवसरों को भी नहीं भुना सकी. मबापे 72वें मिनट में तेजी से गेंद लेकर आगे बढ़े लेकिन वो गोल करने में नाकाम रहे. नेमार के पास इंजरी टाइम में मौका था लेकिन उन्हें भी असफलता ही देखने को मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.