ETV Bharat / sports

हम हैंडरसन की चोट का आंकलन करेंगे : क्लॉप - लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियन लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप ने कहा है कि वो कप्तान जॉर्डन हैंडरसन की चोट की समीक्षा करेंगे.

Liverpool manager Jurgen Klopp
Liverpool manager Jurgen Klopp
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:06 AM IST

लंदन : जॉर्डन हैंडरसन प्रीमियर लीग में ब्राइटन के खिलाफ 3-1 की जीत में चोटिल हो गए थे. क्लॉप ने एक स्पोटर्स चैनल से कहा, " नहीं पता कि ये वास्तव में क्या है. लेकिन ये घुटने की चोट जैसा दिखता है. हम इसे देखेंगे. हमें उनके चोट का स्कैन करना होगा.

Jordan Henderson
जॉर्डन हैंडरसन

हमारी टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता

मैच के बाद जब संवाददाता सम्मेलन में क्लॉप से पूछा गया कि क्या हैंडरसन मैच समाप्त होने के बाद बैसाखी पर स्टेडियम से बाहर गए थे, कोच ने कहा, " मुझे नहीं पता. मैच के बाद ही हमारा संवादाता सम्मेलन था, इसलिए मुझे नहीं पता कि वो कैसे बाहर आए."

क्लॉप ने ब्राइटन पर मिली जीत को लेकर कहा, " उनके (ब्राइटन के) लिए हम तैयार थे. हमारे पास एक सुपर समाधान था और मुझे ये पसंद आया कि हमने इसे कैसे किया. दूसरी टीम क्या करती है, इसका हमारी टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. हमें अपना काम करना होगा."

  • The Reds have now become the fastest team in the 132-year history of English football to reach 30 league wins 💫🔴 pic.twitter.com/X0dPI9uN2V

    — Liverpool FC (Premier League Champions 🏆) (@LFC) July 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब पहले ही अपने नाम पर सुनिश्चित कर चुके लिवरपूल ने ब्राइटन को 3-1 से हराकर एक सत्र में सर्वाधिक अंक हासिल करने का नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए हैं. मैनचेस्टर सिटी ने 2018 में 100 अंक हासिल किए थे लेकिन जर्गेन क्लॉप की अगुवाई वाली लिवरपूल की टीम अगर बाकी बचे अपने चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज करती है तो वो इस रिकॉर्ड को तोड़ देगी.

लंदन : जॉर्डन हैंडरसन प्रीमियर लीग में ब्राइटन के खिलाफ 3-1 की जीत में चोटिल हो गए थे. क्लॉप ने एक स्पोटर्स चैनल से कहा, " नहीं पता कि ये वास्तव में क्या है. लेकिन ये घुटने की चोट जैसा दिखता है. हम इसे देखेंगे. हमें उनके चोट का स्कैन करना होगा.

Jordan Henderson
जॉर्डन हैंडरसन

हमारी टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता

मैच के बाद जब संवाददाता सम्मेलन में क्लॉप से पूछा गया कि क्या हैंडरसन मैच समाप्त होने के बाद बैसाखी पर स्टेडियम से बाहर गए थे, कोच ने कहा, " मुझे नहीं पता. मैच के बाद ही हमारा संवादाता सम्मेलन था, इसलिए मुझे नहीं पता कि वो कैसे बाहर आए."

क्लॉप ने ब्राइटन पर मिली जीत को लेकर कहा, " उनके (ब्राइटन के) लिए हम तैयार थे. हमारे पास एक सुपर समाधान था और मुझे ये पसंद आया कि हमने इसे कैसे किया. दूसरी टीम क्या करती है, इसका हमारी टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. हमें अपना काम करना होगा."

  • The Reds have now become the fastest team in the 132-year history of English football to reach 30 league wins 💫🔴 pic.twitter.com/X0dPI9uN2V

    — Liverpool FC (Premier League Champions 🏆) (@LFC) July 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब पहले ही अपने नाम पर सुनिश्चित कर चुके लिवरपूल ने ब्राइटन को 3-1 से हराकर एक सत्र में सर्वाधिक अंक हासिल करने का नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए हैं. मैनचेस्टर सिटी ने 2018 में 100 अंक हासिल किए थे लेकिन जर्गेन क्लॉप की अगुवाई वाली लिवरपूल की टीम अगर बाकी बचे अपने चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज करती है तो वो इस रिकॉर्ड को तोड़ देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.