ETV Bharat / sports

कोरोना संक्रमण के कारण वॉटफोर्ड और बर्नली का मैच रद्द - english premier league latest news

प्रीमियर लीग ने बुधवार को कहा, "वॉटफोर्ड टीम में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर यह फैसला लिया गया. क्लब के पास उतारने के लिये पूरी टीम ही नहीं थी."

Watford and Burnley cancel match due to corona infection
Watford and Burnley cancel match due to corona infection
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 3:26 PM IST

लंदन: कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद वाटफोर्ड का बर्नली के खिलाफ प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच शुरूआत से तीन घंटे से भी कम समय पहले रद्द कर दिया गया. पिछले चार दिन में लीग का तीसरा मैच रद्द हुआ है.

प्रीमियर लीग ने बुधवार को कहा, "वॉटफोर्ड टीम में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर यह फैसला लिया गया. क्लब के पास उतारने के लिये पूरी टीम ही नहीं थी."

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से EPL मैच स्थगित

उधर प्रीमियर लीग ने टॉटेनहम के खिलाफ गुरूवार का मैच स्थगित करने की लीसेस्टर की अपील ठुकरा दी. लीसेस्टर के नौ खिलाड़ी कोरोना संबंधी मसलों और चोटों के कारण बाहर है.

इससे पहले इग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण मैनचेस्टर युनाइटेड और ब्रेंटफोर्ड के बीच होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया है.

पिछले तीन दिन में यह दूसरा मैच है जो स्थगित किया गया है.रविवार तक 3805 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ की जांच के बाद 42 मामले सामने आये थे यानी पिछले सात दिन में 12 मामले और बढ गए हैं.नॉर्विच पर 1-0 से जीत के बाद युनाइटेड के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ पॉजिटिव पाये गए थे. प्रीमियर लीग बोर्ड ने इस वजह से मंगलवार का मैच स्थगित करने की युनाइटेड की गुजारिश मान ली.

लंदन: कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद वाटफोर्ड का बर्नली के खिलाफ प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच शुरूआत से तीन घंटे से भी कम समय पहले रद्द कर दिया गया. पिछले चार दिन में लीग का तीसरा मैच रद्द हुआ है.

प्रीमियर लीग ने बुधवार को कहा, "वॉटफोर्ड टीम में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर यह फैसला लिया गया. क्लब के पास उतारने के लिये पूरी टीम ही नहीं थी."

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से EPL मैच स्थगित

उधर प्रीमियर लीग ने टॉटेनहम के खिलाफ गुरूवार का मैच स्थगित करने की लीसेस्टर की अपील ठुकरा दी. लीसेस्टर के नौ खिलाड़ी कोरोना संबंधी मसलों और चोटों के कारण बाहर है.

इससे पहले इग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण मैनचेस्टर युनाइटेड और ब्रेंटफोर्ड के बीच होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया है.

पिछले तीन दिन में यह दूसरा मैच है जो स्थगित किया गया है.रविवार तक 3805 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ की जांच के बाद 42 मामले सामने आये थे यानी पिछले सात दिन में 12 मामले और बढ गए हैं.नॉर्विच पर 1-0 से जीत के बाद युनाइटेड के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ पॉजिटिव पाये गए थे. प्रीमियर लीग बोर्ड ने इस वजह से मंगलवार का मैच स्थगित करने की युनाइटेड की गुजारिश मान ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.