हैदराबाद: UFC के दिग्गज खबीब नूरमगोमेदोव का फुटबॉल के प्रति प्यार तो किसी से नहीं छुपा है. वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मैनचेस्टर यूनाइटेड को सपोर्ट करते दिख जाते हैं.
बीती रात भी खबीब मैनचेस्टर यूनाइटेड को सपोर्ट करने ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पहुंचे जहां इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का मुकाबला एवर्टन से हुआ.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मुकाबले के बाद खबीब फुटबॉलर पॉल पोग्बा और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिले. उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ अपनी मुलाकात की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर साझा की.
ये भी पढ़ें- हम अच्छे रनरेट के साथ जीतने के इरादे से ही उतरे थे: रोहित शर्मा
इस क्लिप में UFC फाइट्स से पहले प्री-गेम फेस-ऑफ की तरह खबीब और रोनाल्डो आमने-सामने दिखे.
नूरमागोमेदोव ने इन पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, "वो (रोनाल्डो) अब तक का सबसे अच्छा है, अपना काम करते रहो चैंपियन, आप दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं."