ETV Bharat / sports

कोपा अमेरिका 2019 : वेनेजुएला ने पेरू से खेला ड्रॉ - वेनेजुएला

एरेना डो ग्रेमियो स्टेडियम में हुए कोपा अमेरिका-2019 के ग्रुप-ए के मुकाबले में वेनेजुएला और पेरू का मैच बिना किसी गोल के साथ ड्रॉ रहा.

वेनेजुएला vs पेरू
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 11:08 PM IST

पोटरे एलेग्रे (ब्राजील): वेनेजुएला और पेरू ने कोपा अमेरिका-2019 में ग्रुप-ए के अपने मैच में गोलरहित ड्रॉ खेला.

मीडिया के अनुसार, शनिवार को हुए इस मैच के नतीजे के बाद दोनों टीमें ग्रुप तालिका में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर काबिज है.

वेनेजुएला vs पेरू
वेनेजुएला vs पेरू

इस ग्रुप के पहले मैच में मेजबान ब्राजील ने बालिविया को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी.

एरेना डो ग्रेमियो स्टेडियम में हुए इस मुकाबले के 'मैन ऑफ द मैच' वेनेजुएला के 21 वर्षीय गोलकीपर वुइल्कर फारिनेज रहे जिन्होंने कई बचाव करते हुए पेरू को बढ़त नहीं बनाने दी.

कोपा अमेरिका 2019
कोपा अमेरिका 2019

पेरू मुकाबले ज्यादा आक्रामक नजर आई और उसने ये दर्शाया कि मजबूत टीम होने के कारण ही विश्व कप में खेल पाई. उसने दो बार गेंद को गोल में डाला, लेकिन दोनों ही बार रैफरी ने ऑफ साइड का निर्णय लिया.

पोटरे एलेग्रे (ब्राजील): वेनेजुएला और पेरू ने कोपा अमेरिका-2019 में ग्रुप-ए के अपने मैच में गोलरहित ड्रॉ खेला.

मीडिया के अनुसार, शनिवार को हुए इस मैच के नतीजे के बाद दोनों टीमें ग्रुप तालिका में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर काबिज है.

वेनेजुएला vs पेरू
वेनेजुएला vs पेरू

इस ग्रुप के पहले मैच में मेजबान ब्राजील ने बालिविया को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी.

एरेना डो ग्रेमियो स्टेडियम में हुए इस मुकाबले के 'मैन ऑफ द मैच' वेनेजुएला के 21 वर्षीय गोलकीपर वुइल्कर फारिनेज रहे जिन्होंने कई बचाव करते हुए पेरू को बढ़त नहीं बनाने दी.

कोपा अमेरिका 2019
कोपा अमेरिका 2019

पेरू मुकाबले ज्यादा आक्रामक नजर आई और उसने ये दर्शाया कि मजबूत टीम होने के कारण ही विश्व कप में खेल पाई. उसने दो बार गेंद को गोल में डाला, लेकिन दोनों ही बार रैफरी ने ऑफ साइड का निर्णय लिया.

Intro:Body:

कोपा अमेरिका 2019 : वेनेजुएला ने पेरू से खेला ड्रॉ



 



एरेना डो ग्रेमियो स्टेडियम में हुए कोपा अमेरिका-2019 के ग्रुप-ए के मुकाबले में वेनेजुएला और पेरू का मैच बिना किसी गोल के साथ ड्रॉ रहा.





पोटरे एलेग्रे (ब्राजील): वेनेजुएला और पेरू ने कोपा अमेरिका-2019 में ग्रुप-ए के अपने मैच में गोलरहित ड्रॉ खेला.



मीडिया के अनुसार, शनिवार को हुए इस मैच के नतीजे के बाद दोनों टीमें ग्रुप तालिका में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर काबिज है.



इस ग्रुप के पहले मैच में मेजबान ब्राजील ने बालिविया को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी.



एरेना डो ग्रेमियो स्टेडियम में हुए इस मुकाबले के 'मैन ऑफ द मैच' वेनेजुएला के 21 वर्षीय गोलकीपर वुइल्कर फारिनेज रहे जिन्होंने कई बचाव करते हुए पेरू को बढ़त नहीं बनाने दी.



पेरू मुकाबले ज्यादा आक्रामक नजर आई और उसने ये दर्शाया कि मजबूत टीम होने के कारण ही विश्व कप में खेल पाई. उसने दो बार गेंद को गोल में डाला, लेकिन दोनों ही बार रैफरी ने ऑफ साइड का निर्णय लिया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.