ETV Bharat / sports

उरुग्वे में जल्द होगी फुटबॉल की वापसी

उरुग्वे फुटबॉल संघ (UFA) ने कहा कि नए दिशानिर्देशों में खिलाड़ियों, कोच, स्टाफ और मैच अधिकारियों की नियमित जांच भी शामिल हैं. संघ ने कहा कि उम्मीद है कि सभी क्लब 15 जून से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी.

Uruguay players
Uruguay players
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:00 PM IST

मोंटेवीडियो: उरुग्वे में शीर्ष स्तरीय फुटबॉल डिवीजन अगस्त में फिर से शुरू होगी. कोविड-19 महामारी के कारण देश में करीब 4 महीने से फुटबॉल गतिविधियां रुकी हुई हैं. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उरुग्वे के खेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मैच 15 अगस्त से खाली स्टेडियम में, बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे.

उरुग्वे फुटबॉल संघ (UFA) ने कहा कि नए दिशानिर्देशों में खिलाड़ियों, कोच, स्टाफ और मैच अधिकारियों की नियमित जांच भी शामिल हैं. संघ ने कहा कि उम्मीद है कि सभी क्लब 15 जून से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी.

Uruguay players
उरूग्वे के खिलाड़ी
उरुग्वे की शीर्ष स्तरीय डिवीजन को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 महामारी को वैश्विक संकट घोषित करने के दो दिन बाद ही स्थगित कर दिया गया था. रेनतिसतास की टीम तीन जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है.

कुछ इसी तरह स्पेन में भी फुटबॉल की वापसी हुई है जहां घरेलू मुकाबलों की शुरूआत हो रही है. इसके अलावा इटली ने भी अपनी घरेलू लीग सीरी ए की शुरूआत की घोषणा कर दी है.

इटली के खेल मंत्री विंसेंजो स्पाडाफोरा ने पुष्टि की है कि कोपा इटालिया सेमीफाइनल मुकाबले 12 जून से शुरू होंगे. वहीं कोपा इटालिया फाइनल 17 जून को खेला जाएगा. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेमीफाइनल के पहले लेग में फरवरी में एसी मिलान ने सेन सिरो में जुवेंटस के साथ 1-1 का ड्रॉ खेला था जबकि नेपोली ने इंटर मिलान को 1-0 से हराया था.

वहीं इस मैच के बाद कोविड-19 महामारी के कारण इसे मार्च में स्थगित कर दिया गया था. इसके अलावा देश में इसी महीने लॉकडाउन में ढील दी गई है. जिसके चलते अब फुटबॉल की भी वापसी हो रही है.

मोंटेवीडियो: उरुग्वे में शीर्ष स्तरीय फुटबॉल डिवीजन अगस्त में फिर से शुरू होगी. कोविड-19 महामारी के कारण देश में करीब 4 महीने से फुटबॉल गतिविधियां रुकी हुई हैं. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उरुग्वे के खेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मैच 15 अगस्त से खाली स्टेडियम में, बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे.

उरुग्वे फुटबॉल संघ (UFA) ने कहा कि नए दिशानिर्देशों में खिलाड़ियों, कोच, स्टाफ और मैच अधिकारियों की नियमित जांच भी शामिल हैं. संघ ने कहा कि उम्मीद है कि सभी क्लब 15 जून से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी.

Uruguay players
उरूग्वे के खिलाड़ी
उरुग्वे की शीर्ष स्तरीय डिवीजन को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 महामारी को वैश्विक संकट घोषित करने के दो दिन बाद ही स्थगित कर दिया गया था. रेनतिसतास की टीम तीन जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है.

कुछ इसी तरह स्पेन में भी फुटबॉल की वापसी हुई है जहां घरेलू मुकाबलों की शुरूआत हो रही है. इसके अलावा इटली ने भी अपनी घरेलू लीग सीरी ए की शुरूआत की घोषणा कर दी है.

इटली के खेल मंत्री विंसेंजो स्पाडाफोरा ने पुष्टि की है कि कोपा इटालिया सेमीफाइनल मुकाबले 12 जून से शुरू होंगे. वहीं कोपा इटालिया फाइनल 17 जून को खेला जाएगा. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेमीफाइनल के पहले लेग में फरवरी में एसी मिलान ने सेन सिरो में जुवेंटस के साथ 1-1 का ड्रॉ खेला था जबकि नेपोली ने इंटर मिलान को 1-0 से हराया था.

वहीं इस मैच के बाद कोविड-19 महामारी के कारण इसे मार्च में स्थगित कर दिया गया था. इसके अलावा देश में इसी महीने लॉकडाउन में ढील दी गई है. जिसके चलते अब फुटबॉल की भी वापसी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.