हैदराबाद : फुटबॉल दिल्ली के प्रमुख शाजी प्रभाकरन ने शनिवार को कहा कि भारत में होने वाला आगामी अंडर-17 महिला फीफा विश्व कप देश में इस खेल के लिये महत्वपूर्ण साबित होगा. भारत ने 2017 में अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी.
अब देश 2020 में अंडर-17 महिला विश्व कप के आयोजन के लिये तैयार है और टूर्नामेंट के अस्थायी स्थलों में से एक के रूप में भुवनेश्वर की पुष्टि की गयी है.
फीफा के साथ काम कर चुके प्रभाकरन ने कहा, 'मैं कहूंगा कि इससे भारत में महिला फुटबाल के विकास को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि भारतीय लड़कियां पहली बार विश्व कप में खेलेंगी.
इससे और लड़कियों के लिये फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलने का रास्ता खुलेगा और विश्व कप की मेजबानी से इस खेल की बढ़ोतरी के लिये सकारात्मक माहौल बनेगा.'
दिल्ली इस विश्व कप के अस्थायी स्थलों की सूची में शामिल नहीं है फिर भी प्रभाकरन ने टूर्नामेंट को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है.