लियोन (स्विट्जरलैंड) : कोरोनावायरस के कारण तमाम लीगें रुकी हुई हैं. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, समिति ने फैसला लिया है कि वो क्वालीफिकेशन का फैसला स्पोर्टिग मेरिट यानी अंकतालिका में मौजूदा स्थिति के मुताबिक करेगी. हालांकि इस बात पर कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम मैनचेस्टर सिटी का क्या होगा, क्योंकि वित्तीय गड़बड़ियों के कारण उस पर दो साल का प्रतिबंध है.
चैम्पियंस लीग की शुरुआत कर सकती है
पहले ऐसी खबरें थीं कि यूईएफए अगस्त में चैम्पियंस लीग की शुरुआत कर सकती है. एक स्पोटर्स चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, राउंड-16 के बाकी बचे मैच सात और आठ अगस्त को खेले जाएंगे. इसके बाद हर तीसरे दिन मैच होगा और फाइनल 29 अगस्त को खेला जाएगा. सेमीफाइनल 18-19 अगस्त और 21-22 अगस्त को इस्तानबुल में खेले जाएंगे.
इसी कारण चैम्पियंस लीग 2020-21 के ग्रुप दौर के मैच भी अक्टूबर 2020 तक स्थगित कर दिए जाएंगे. इससे पहले यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूईएफए) के उपाध्यक्ष ने मीडिया से कहा है कि यूरोपीय चैंपियनशिप के अंतिम चार स्थानों के लिए प्लेऑफ मुकाबले अक्टूबर या नवंबर में खेले जा सकते हैं, लेकिन इसे लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है कि कोविड-19 महामारी के बीच यूरोप में फुटबाल टूर्नामेंट फिर से कब शुरू होंगे.
यूईएफए के सभी 55 सदस्य देशों ने अभी अक्टूबर-नवंबर में नेशंस लीग के मैचों को आयोजित करने का कार्यक्रम तय किया है. कोरोनावायरस महामारी के कारण 16 देशों के प्लेऑफ को दो बार टाला जा चुका है जबकि यूरो 2020 को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है.