वुहान (चीन) : रोहन कपूर और कुहू गर्ग तथा सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख की जोड़ी को जारी एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन ही हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा है.
रोहन और कुहू की मिश्रित जोड़ी को पहले दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया के प्रवीण जॉर्डन तथा मेलाती डायवा की जोड़ी से 22 मिनट में 5-21, 5-21 से हार का सामना करना पड़ा.
बैडमिंटन: प्रणॉय, प्रणीत द्वारा BAI पर लगाए गए आरोप खारिज
वहीं, सौरभ और अनुष्का की मिश्रित जोड़ी को चौथी सीड थाईलैंड की डेचापोल पुआरावारानक्रुह और स्पसिरी तेरातांचई की जोड़ी से 25 मिनट में 9-21, 9-21 से हार झेलनी पड़ी.
ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत बुधवार को इस टूर्नामेंट में अपने-अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.