फातोर्दा (गोवा): इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में आज यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दो पूर्व चैम्पियनों-चेन्नइयन एफसी और बेंगलुरू एफसी का सामना होगा.
अपने पिछले मैच में मिली जीत के बाद बेंगलुरू ने लय हासिल कर ली है. एससी ईस्ट बंगाल को हराने के बाद बेंगलुरू ने 11 मैचों में अपनी पहली क्लीन शीट हासिल की है. साथ ही उसने पिछले आठ मैचों से चली आ रही जीत का सूखा भी खत्म किया है.
-
Another exciting battle for top-four berth is on display tonight! 🤩
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
It's @bengalurufc 🆚 @ChennaiyinFC ⚔️#BFCCFC #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/tD98OpCdQV
">Another exciting battle for top-four berth is on display tonight! 🤩
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 5, 2021
It's @bengalurufc 🆚 @ChennaiyinFC ⚔️#BFCCFC #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/tD98OpCdQVAnother exciting battle for top-four berth is on display tonight! 🤩
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 5, 2021
It's @bengalurufc 🆚 @ChennaiyinFC ⚔️#BFCCFC #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/tD98OpCdQV
इस मुकाबले से पहले चेन्नइयन ने सेट पीस से अब तक आठ गोल (कुल गोल का 50 फीसदी) खाएं हैं. लेकिन मूसा को लगता है कि उनके सभी विदेशी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे और ऐसे में मुकाबला कड़ा होगा.
HAPPY BIRTHDAY CR7 : 36 साल के हुए 5 बार के बैलन डी ओर विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो
पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू के लिए इस मैच में राहुल भेके, जुआन गोंजालेज और लिओन अगस्टिन नहीं खेल पाएंगे.
दूसरी तरफ, मौकें बनाने के बावजूद भी कोच कसाबा लाजलो की टीम चेन्नइयन गोल करने में विफल रही है. लाजलो ने हालांकि इसे टीम के लिए चिंता की बात बताया और टीम से अनुरोध किया कि वे आगामी मुकाबलों पर ध्यान दे.