नई दिल्ली: एटीके मोहन बागान के दो खिलाड़ी प्रबीर दास और एसके साहिल एएफसी कप ग्रुप चरण मुकाबलों के लिए टीम के मालदीव रवाना होने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
ग्रुप डी के 14 मई से होने वाले मुकाबलों के लिए मालदीव की राजधानी माले के लिए यात्रा से पहले एटीके मोहन बागान की टीम के सभी सदस्यों का कोलकाता के निजी अस्पताल में कोविड-19 परीक्षण किया गया जिसमें ये दोनों पॉजिटिव पाए गए.
एएफसी के नियमों के अनुसार प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों को स्वदेश से रवानगी से दो दिन पहले कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होती है. एटीके मोहन बागान को मालदीव के लिए सोमवार को रवाना होना है.
एटीके मोहन बागान टीम के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "हां, प्रबीर दास और साहिल पॉजिटिव पाए गए हैं और इसलिए उन्हें टीम से बाहर किया जाएगा. बाकी सभी के नतीजे नेगेटिव आए हैं."
एटीके मोहन बागान को 14 मई को ग्रुप डी के पहले मैच में एक अन्य इंडियन सुपर लीग टीम बेंगलुरू एफसी और ईगल्स एफसी के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना है.
टेनिस : नंबर-1 बार्टी को हराकर सबालेंका बनीं मैड्रिड ओपन चैंपियन
एटीके मोहन बागान की टीम को हालांकि फैसला करना है कि वे कोलकाता से कब रवाना होंगे क्योंकि मालदीव के खेल मंत्री अहमद माहलूफ ने आरोप लगाया है कि बेंगलुरू एफसी ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) से प्ले ऑफ रद्द करने और ग्रुप चरण के मुकाबले स्थगित करने को कहा.
एटीके मोहन बागान के सूत्र ने कहा, "हमें सोमवार को रवाना होना है लेकिन एएफसी को मालदीव के खेल मंत्री के पत्र के बाद हम ग्रुप चरण के मैचों की स्थिति को लेकर एएफसी से सूचना का इंतजार कर रहे हैं."
सूत्र ने कहा कि गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य अपनी मां के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद टीम के साथ यात्रा करेंगे.
अगर ग्रुप मुकाबले होते हैं तो कप्तान रॉय कृष्णा 14 मई को होने वाले मुकाबले से पूर्व सीधे फिजी से मालदीव पहुंचेंगे.