लंदन: टॉटेनहम हॉटस्पर ने पहली बार सेमीफाइनल खेल रही ब्रैंटफॉर्ड को 2-0 से हराकर काराबाओ कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मंगलवार को खेले गए इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) के सेमीफाइनल में हॉटस्पर के लिए मौसा सिसोको ने 12वें और दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी सोन हेयूंग मिन ने 70वें मिनट में गोल किया.
ब्रैंटफॉर्ड के जोश डालिस्वा को मैच के 84वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया और फिर इसके बाद ब्रैंटफॉर्ड की टीम को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेल जारी रखना पड़ा.
-
✨ 𝗖𝗔𝗥𝗔𝗕𝗔𝗢 𝗖𝗨𝗣 𝗙𝗜𝗡𝗔𝗟𝗜𝗦𝗧𝗦 ✨#THFC ⚪️ #COYS pic.twitter.com/iluYDgqpxO
— Tottenham Hotspur (@SpursOfficial) January 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">✨ 𝗖𝗔𝗥𝗔𝗕𝗔𝗢 𝗖𝗨𝗣 𝗙𝗜𝗡𝗔𝗟𝗜𝗦𝗧𝗦 ✨#THFC ⚪️ #COYS pic.twitter.com/iluYDgqpxO
— Tottenham Hotspur (@SpursOfficial) January 5, 2021✨ 𝗖𝗔𝗥𝗔𝗕𝗔𝗢 𝗖𝗨𝗣 𝗙𝗜𝗡𝗔𝗟𝗜𝗦𝗧𝗦 ✨#THFC ⚪️ #COYS pic.twitter.com/iluYDgqpxO
— Tottenham Hotspur (@SpursOfficial) January 5, 2021
टॉटेनहम की टीम का यह नौवां इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) फाइनल है और इसमें उसने चार बार खिताब जीते हैं. फाइनल 25 अप्रैल को खेला जाएगा.
प्रीमियर लीग में हुई 40 नए कोविड-19 मामलों की पुष्टी
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब हॉटस्पर 2008 में काराबाओ कप जीतने के बाद से अपने पहले खिताब की तलाश में लगे हुए हैं. टॉटेनहम हॉटस्पर के कोच जोस मॉरिन्हो चेल्सी और मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ चार बार काराबाओ कप खिताब जीत चुके हैं और अब वह बतौर कोच पांचवीं बार इस खिताब को जीतने से मात्र एक जीत दूर है.
फाइनल में अब टॉटेनहम का सामना बुधवार को मैनचेस्टर युनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.