ETV Bharat / sports

EPL : मिन के 4 गोल, टॉटेनहम ने साउथैम्पटन को 5-2 से हराया - Crystal Palace

टॉटेनहम हॉटस्पर के लिए ईपीएल के मुकाबले में दक्षिण कोरियाई फुटबॉलर सोन हेयूंग मिन ने साउथैम्पटन के खिलाफ 45वें, 47वें, 64वें और 73वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.

मिन
मिन
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 9:55 PM IST

साउथैम्पटन: सोन हेयूंग मिन के शानदार चार गोलों की मदद से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर ने 2020-21 सीजन में रविवार को मेजबान साउथैम्पटन को 5-2 से करारी शिकस्त दी. हॉटस्पर की इस सीजन में ये पहली जीत है.

इस मैच में दक्षिण कोरियाई फुटबॉलर मिन ने टॉटेनहम हॉटस्पर के लिए सर्वाधिक चार गोल किए. उन्होंने पिछले सीजन में 11 गोल किए थे. उनके अलावा हैरी केन ने एक गोल दागा. कैन ने हालांकि चार गोलों में अपना योगदान भी दिया.

मैच के पहले हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर चल रही थी. लेकिन दूसरे हाफ में गोलों की बारिश हो गई और हॉटस्पर ने एक के बाद एक चार गोल दाग दिए. हॉटस्पर के लिए मिन ने 45वें, 47वें, 64वें और 73वें मिनट में गोल किए. वहीं, कैन ने 82वें मिनट में गोल किया.

कप्तान कैन ने एक गोल किया
कप्तान कैन ने एक गोल किया

साउथैम्पटन के लिए इंग्स ने 32वें और 90वें मिनट में गोल किया. वहीं, वाकर पीटर्स ने 32वें मिनट के गोल में अपना असिस्ट दिया. साउथैम्पटन की सभी प्रतियोगिताओं में ये लगातार तीसरी हार है.

ईपीएल के अन्य मुकाबले में एडी केतियाह के आखिरी मिनटों में किए गए गोल की मदद से आर्सेनल ने 2020-21 सीजन के मैच में शनिवार को वेस्ट हैम युनाइटेड को 2-1 से हरा दिय. आर्सेनल के लिए आंद्री लकाजेटी ने 25वें और केतियाह ने 85वें मिनट में गोल किया. वेस्ट हैम के लिए मिशेल एंटोनियो ने 45वें मिनट में एकमात्र गोल किया.

वहीं, मैनचेस्टर युनाइटेड को 2020-21 सीजन के अपने पहले मैच में शनिवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में क्रिस्टल पैलेस के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. क्रिस्टल पैलेस के लिए विल्फ्रीड जाहा ने मैच में दो गोल किए. उनके अलावा एंड्रोस ने एक गोल किया. मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम को 2014 के बाद से पहली बार घर में सीजन के पहले मैच में हार मिली है.

साउथैम्पटन: सोन हेयूंग मिन के शानदार चार गोलों की मदद से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर ने 2020-21 सीजन में रविवार को मेजबान साउथैम्पटन को 5-2 से करारी शिकस्त दी. हॉटस्पर की इस सीजन में ये पहली जीत है.

इस मैच में दक्षिण कोरियाई फुटबॉलर मिन ने टॉटेनहम हॉटस्पर के लिए सर्वाधिक चार गोल किए. उन्होंने पिछले सीजन में 11 गोल किए थे. उनके अलावा हैरी केन ने एक गोल दागा. कैन ने हालांकि चार गोलों में अपना योगदान भी दिया.

मैच के पहले हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर चल रही थी. लेकिन दूसरे हाफ में गोलों की बारिश हो गई और हॉटस्पर ने एक के बाद एक चार गोल दाग दिए. हॉटस्पर के लिए मिन ने 45वें, 47वें, 64वें और 73वें मिनट में गोल किए. वहीं, कैन ने 82वें मिनट में गोल किया.

कप्तान कैन ने एक गोल किया
कप्तान कैन ने एक गोल किया

साउथैम्पटन के लिए इंग्स ने 32वें और 90वें मिनट में गोल किया. वहीं, वाकर पीटर्स ने 32वें मिनट के गोल में अपना असिस्ट दिया. साउथैम्पटन की सभी प्रतियोगिताओं में ये लगातार तीसरी हार है.

ईपीएल के अन्य मुकाबले में एडी केतियाह के आखिरी मिनटों में किए गए गोल की मदद से आर्सेनल ने 2020-21 सीजन के मैच में शनिवार को वेस्ट हैम युनाइटेड को 2-1 से हरा दिय. आर्सेनल के लिए आंद्री लकाजेटी ने 25वें और केतियाह ने 85वें मिनट में गोल किया. वेस्ट हैम के लिए मिशेल एंटोनियो ने 45वें मिनट में एकमात्र गोल किया.

वहीं, मैनचेस्टर युनाइटेड को 2020-21 सीजन के अपने पहले मैच में शनिवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में क्रिस्टल पैलेस के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. क्रिस्टल पैलेस के लिए विल्फ्रीड जाहा ने मैच में दो गोल किए. उनके अलावा एंड्रोस ने एक गोल किया. मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम को 2014 के बाद से पहली बार घर में सीजन के पहले मैच में हार मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.