लंदन: प्रीमियर लीग के सातवें दौर के मैच में टॉटेनहम हॉटस्पर ने एक रोमांचक मैच में साउथेम्प्टन को 2-1 से मात दी. टॉटेनहम के डिफेंडर सर्गी ऑरियर को मुकाबले के 31वें मिनट में रेड कार्ड मिला और मेजबान टीम को बाकी का मैच 10 खिलाड़ियों से ही खेलना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद टॉटेनहम की टीम 11 अंकों के साथ तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है. साउथेम्प्टन सात अंकों के साथ 14वें स्थान पर खिसक गई है.
मैच की शुरुआत टॉटेनहम के लिए अच्छी रही. 24वें मिनट में मिडफील्डर टेनगाए एनडोम्बेले ने शानदार गोल करके मेजबान टीम को बढ़त दिला दी.
मैच के 31वें मिनट में ऑरियर को बाहर जाना पड़ा और 10 खिलाड़ियों से खेल रही मेजबान को आठ मिनट बाद बराबरी का गोल खाना पड़ा. 39वें मिनट में टॉटेहनम के गोलकीपर एवं कप्तान ह्यूगो लोरिस ने गलती की और स्ट्राइकर डैनी इंग्स ने गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया.
पहला हाफ समाप्त होने से पहले मेजबान टीम ने एक शानदार मूव बनाया. इस बार स्ट्राइकर हैरी केन ने गोल करके टॉटेहनम को बढ़त दिला दी.
साउथेम्प्टन के पास दूसरे हाफ में कई बेहतरीन मौके मिले, लेकिन वह 10 खिलाड़ियों से खेली रही टॉटेहनम के खिलाफ गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई.