नई दिल्ली : एशियन चैम्पियन कतर के खिलाफ फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर के मैच में गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.
पहले मैच में ओमान के खिलाफ 1-2 से हार झेलने वाले भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में कतर के खिलाफ यहां गोल रहित ड्रॉ खेला. हलांकि, छेत्री बुखार के कारण इस मैच में खेलने के लिए मैदान पर नहीं उतरे.
यह भी पढे़- EURO QUALIFIER 2020 : जर्मनी ने उत्तरी आयरलैंड को 2-0 से हराया
तालिका के हिसाब से ये एक बड़ा परिणाम नहीं है, लेकिन मुकाबले के संदर्भ में ये बड़ा है. कोचिंग स्टाफ और ड्रेसिंग रूम को इसका बहुत बड़ा श्रेय जाता है."
भारतीय टीम 15 अक्टूबर को कोलकाता में क्वालीफायर के तीसरे मैच में बांग्लादेश का सामना करेगी.