ETV Bharat / sports

इस महीने के अंत में PSG छोड़ देंगे कवानी, सिल्वा - कवानी

पेरिस सेंट जर्मेन क्लब के स्पोर्टिग निदेशक लियोनाडरे ने कहा कि, 'हमें सही फैसले लेने हैं, अर्थिक तौर पर भी और आने वाली पीढ़ी को लेकर भी.'

Thiago Silva, Edinson Cavani
Thiago Silva and Edinson Cavani
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 4:43 PM IST

पेरिस: स्ट्राइकर एडिसन कवानी और सेंटर बैक तथा कप्तान थियागो सिल्वा इस महीने करार खत्म होने के कारण फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) का साथ छोड़ देंगे. कवानी क्लब के सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं सिल्वा सबसे लंबे समय तक टीम के कप्तान रहे हैं.

एडिसन कवानी
एडिसन कवानी

क्लब के स्पोर्टिग निदेशक लियोनाडरे ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, "हां, हमारा करार खत्म हो रहा है. इस फैसले पर पहुंचाना काफी मुश्किल था. यह खिलाड़ी टीम के इतिहास का हिस्सा हैं. आप इस बात को लेकर सोच में पड़ जाते हैं कि क्या साथ में थोड़ा और आगे बढ़ना चाहिए या एक और साल भी साथ रहना अब मुश्किल होगा."

उन्होंने कहा, हमें सही फैसले लेने हैं, अर्थिक तौर पर भी और आने वाली पीढ़ी को लेकर भी.

थियागो सिल्वा
थियागो सिल्वा

पीएसजी ने लगातार तीसरी बार फ्रेंच लीग-1 का खिताब जीता है. वह स्ट्राइकर माउरो इकार्डी को क्लब में स्थायी रूप से लेकर आई है.

कवानी 2013 में इटली के क्लब नापोली से पीएसजी में आए थे, वहीं सिल्वा 2012 में इटली के क्लब एसी मिलान से टीम में आए थे.

पेरिस: स्ट्राइकर एडिसन कवानी और सेंटर बैक तथा कप्तान थियागो सिल्वा इस महीने करार खत्म होने के कारण फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) का साथ छोड़ देंगे. कवानी क्लब के सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं सिल्वा सबसे लंबे समय तक टीम के कप्तान रहे हैं.

एडिसन कवानी
एडिसन कवानी

क्लब के स्पोर्टिग निदेशक लियोनाडरे ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, "हां, हमारा करार खत्म हो रहा है. इस फैसले पर पहुंचाना काफी मुश्किल था. यह खिलाड़ी टीम के इतिहास का हिस्सा हैं. आप इस बात को लेकर सोच में पड़ जाते हैं कि क्या साथ में थोड़ा और आगे बढ़ना चाहिए या एक और साल भी साथ रहना अब मुश्किल होगा."

उन्होंने कहा, हमें सही फैसले लेने हैं, अर्थिक तौर पर भी और आने वाली पीढ़ी को लेकर भी.

थियागो सिल्वा
थियागो सिल्वा

पीएसजी ने लगातार तीसरी बार फ्रेंच लीग-1 का खिताब जीता है. वह स्ट्राइकर माउरो इकार्डी को क्लब में स्थायी रूप से लेकर आई है.

कवानी 2013 में इटली के क्लब नापोली से पीएसजी में आए थे, वहीं सिल्वा 2012 में इटली के क्लब एसी मिलान से टीम में आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.