ETV Bharat / sports

एस्टन विला के ग्रेलिश से सतर्क रहे टीम : सोल्सजाएर - Aston Villa

पिछले 17 मुकाबलों से चला आ रहे अजेय अभियान को जारी रखने के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर ने अपनी टीम को एस्टन विला के फॉरवर्ड जैक ग्रेलिश से सतर्क रहने को कहा है.

सोल्सजाएर
सोल्सजाएर
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 6:05 PM IST

मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर ने गुरुवार को होने वाले लीग के अपने मुकाबले में एस्टन विला के फॉरवर्ड जैक ग्रेलिश से टीम को सतर्क रहने को कहा है.

मैनचेस्टर यूनाइटेड की नजरें ग्रेलिश पर थीं. एस्टन विला के कप्तान ने पिछले साल दिसंबर में यूनाइटेड के खिलाफ 2-2 ड्रॉ हुए मुकाबले में गोल किया था.

एस्टन विला के फॉरवर्ड जैक ग्रेलिश
एस्टन विला के फॉरवर्ड जैक ग्रेलिश

सोल्सजाएर ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा,"ठीक है, मुझे लगता है कि पिछले मैच में उन्होंने हमारे लिए कुछ समस्याएं खड़ी की थीं. ग्रेलिश ने लेफ्ट से और एल गाजी ने राइट से. हमें परेशानी में डाला था. उन्होंने (ग्रेलिश) शानदार गोल किया था, इसलिए उनके बारे में बहुत कुछ कहा गया है और उनके बारे में बात की गई थीं. हमें उनसे सतर्क रहना होगा."

मैनचेस्टर यूनाइटेड
मैनचेस्टर यूनाइटेड

अगर यूनाइटेड की टीम विला पार्क में नहीं हारती है तो उसका पिछले 17 मुकाबलों से चला आ रहा अजेय अभियान जारी रहेगा.

कोच ने कहा,"अगर हम उनमें से प्रत्येक एक मैच को जीतते हैं तो हम टॉप चार में हैं. हम किसी दूसरों की मदद पर निर्भर नहीं रह सकते. हमें खुद से ही ये करना होगा. हमें एक टीम के रूप में आगे बढ़ना होगा. हमें पता है कि अगले सीजन में अन्य टीमों के खिलाफ एक अगल चुनौती रख सकते हैं."

वहीं एफए कप चैंपियनशिप में 18 जुलाई को पहले सेमीफाइनल में मैनचेस्टर युनाइटेड का सामना चेल्सी से होगा.

मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर ने गुरुवार को होने वाले लीग के अपने मुकाबले में एस्टन विला के फॉरवर्ड जैक ग्रेलिश से टीम को सतर्क रहने को कहा है.

मैनचेस्टर यूनाइटेड की नजरें ग्रेलिश पर थीं. एस्टन विला के कप्तान ने पिछले साल दिसंबर में यूनाइटेड के खिलाफ 2-2 ड्रॉ हुए मुकाबले में गोल किया था.

एस्टन विला के फॉरवर्ड जैक ग्रेलिश
एस्टन विला के फॉरवर्ड जैक ग्रेलिश

सोल्सजाएर ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा,"ठीक है, मुझे लगता है कि पिछले मैच में उन्होंने हमारे लिए कुछ समस्याएं खड़ी की थीं. ग्रेलिश ने लेफ्ट से और एल गाजी ने राइट से. हमें परेशानी में डाला था. उन्होंने (ग्रेलिश) शानदार गोल किया था, इसलिए उनके बारे में बहुत कुछ कहा गया है और उनके बारे में बात की गई थीं. हमें उनसे सतर्क रहना होगा."

मैनचेस्टर यूनाइटेड
मैनचेस्टर यूनाइटेड

अगर यूनाइटेड की टीम विला पार्क में नहीं हारती है तो उसका पिछले 17 मुकाबलों से चला आ रहा अजेय अभियान जारी रहेगा.

कोच ने कहा,"अगर हम उनमें से प्रत्येक एक मैच को जीतते हैं तो हम टॉप चार में हैं. हम किसी दूसरों की मदद पर निर्भर नहीं रह सकते. हमें खुद से ही ये करना होगा. हमें एक टीम के रूप में आगे बढ़ना होगा. हमें पता है कि अगले सीजन में अन्य टीमों के खिलाफ एक अगल चुनौती रख सकते हैं."

वहीं एफए कप चैंपियनशिप में 18 जुलाई को पहले सेमीफाइनल में मैनचेस्टर युनाइटेड का सामना चेल्सी से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.