ETV Bharat / sports

मुंबई सिटी एफसी को एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्लब बनाना लक्ष्य : रणबीर - फेरान सोरियानो

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब मुंबई सिटी एफसी के सह-मालिक और अभिनेता रणबीर कपूर ने सिटी फुटबॉल ग्रुप (सीएफजी) द्वारा क्लब में 65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर गुरुवार को खुशी जाहिर की और कहा कि उनका लक्ष्य क्लब को एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्लब बनाना है.

Ranbir Kapoor
Ranbir Kapoor
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 10:46 PM IST

मुंबई : मुंबई सिटी एफसी, सिटी फुटबॉल ग्रुप नेटवर्क का दुनिया भर में आठवां क्लब होगा. इस करार के तहत सीएफजी क्लब के पास मुंबई सिटी एफसी की 65 फीसदी साझेदारी होगी जबकि वहीं मौजूदा शेयरधारकों-अभिनेता और फिल्म निर्माता रणबीर कपूर और बिमल पारेख के पास संयुक्त रूप से 35 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. ये निवेश कुछ फुटबॉल निकायों की मंजूरी के बाद पूरा हो जाएगा.

सीएफजी के क्लब में हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान फुटबॉल स्पोटर्स डेवलपमेंट लिमिटेड और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी की मौजूदगी में हुआ.

Mumbai City FC
मुंबई सिटी एफसी का ट्वीट

रणबीर से जताई खुशी

इस दौरान रणबीर ने एक वीडियो मैसेज में कहा, "मैं इस दिन पर काफी खुश हूं. मुंबई सिटी एफसी में सभी का लक्ष्य इसे क्लब को एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्लब बनाना है और आज मैं सिटी फुटबॉल ग्रुप के साथ मुंबई सिटी एफसी की साझेदारी पर बेहद खुश हूं."


भारतीय फुटबॉल में आगे बढ़ने की संभावनाएं

सिटी फुटबॉल ग्रुप को इंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियंस-मैनचेस्टर सिटी के स्वामित्व के लिए जाना जाता है। इस ग्रुप के पास अन्य फुटबाल क्लबों में अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी, ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न सिटी एफसी, जापान की योकोहामा एफ मैरिनो, उरुग्वे के क्लब एटलेटिको टॉर्क, स्पेन के गिरोना एफसी और चीन के सिचुआन जिउनिउ एफसी शामिल हैं.

सिटी फुटबॉल ग्रुप ने मुम्बई सिटी एफसी की 65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

रणबीर ने कहा, "इस साझेदारी से, हममें उम्मीद है कि हम वो कर सकेंगे जो इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर सिटी करती आई है और वो है हमारे सामने जो आए उस पर जीत हासिल करना. सिटी फुटबॉल ग्रुप का भारत में रूचि दिखाना बताता है कि भारतीय फुटबॉल में आगे बढ़ने की कितनी संभावनाएं हैं."

मुंबई : मुंबई सिटी एफसी, सिटी फुटबॉल ग्रुप नेटवर्क का दुनिया भर में आठवां क्लब होगा. इस करार के तहत सीएफजी क्लब के पास मुंबई सिटी एफसी की 65 फीसदी साझेदारी होगी जबकि वहीं मौजूदा शेयरधारकों-अभिनेता और फिल्म निर्माता रणबीर कपूर और बिमल पारेख के पास संयुक्त रूप से 35 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. ये निवेश कुछ फुटबॉल निकायों की मंजूरी के बाद पूरा हो जाएगा.

सीएफजी के क्लब में हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान फुटबॉल स्पोटर्स डेवलपमेंट लिमिटेड और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी की मौजूदगी में हुआ.

Mumbai City FC
मुंबई सिटी एफसी का ट्वीट

रणबीर से जताई खुशी

इस दौरान रणबीर ने एक वीडियो मैसेज में कहा, "मैं इस दिन पर काफी खुश हूं. मुंबई सिटी एफसी में सभी का लक्ष्य इसे क्लब को एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्लब बनाना है और आज मैं सिटी फुटबॉल ग्रुप के साथ मुंबई सिटी एफसी की साझेदारी पर बेहद खुश हूं."


भारतीय फुटबॉल में आगे बढ़ने की संभावनाएं

सिटी फुटबॉल ग्रुप को इंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियंस-मैनचेस्टर सिटी के स्वामित्व के लिए जाना जाता है। इस ग्रुप के पास अन्य फुटबाल क्लबों में अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी, ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न सिटी एफसी, जापान की योकोहामा एफ मैरिनो, उरुग्वे के क्लब एटलेटिको टॉर्क, स्पेन के गिरोना एफसी और चीन के सिचुआन जिउनिउ एफसी शामिल हैं.

सिटी फुटबॉल ग्रुप ने मुम्बई सिटी एफसी की 65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

रणबीर ने कहा, "इस साझेदारी से, हममें उम्मीद है कि हम वो कर सकेंगे जो इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर सिटी करती आई है और वो है हमारे सामने जो आए उस पर जीत हासिल करना. सिटी फुटबॉल ग्रुप का भारत में रूचि दिखाना बताता है कि भारतीय फुटबॉल में आगे बढ़ने की कितनी संभावनाएं हैं."

Intro:Body:

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब मुंबई सिटी एफसी के सह-मालिक और अभिनेता रणबीर कपूर ने सिटी फुटबॉल ग्रुप (सीएफजी) द्वारा क्लब में 65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर गुरुवार को खुशी जाहिर की और कहा कि उनका लक्ष्य क्लब को एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्लब बनाना है.



मुंबई : मुंबई सिटी एफसी, सिटी फुटबॉल ग्रुप नेटवर्क का दुनिया भर में आठवां क्लब होगा. इस करार के तहत सीएफजी क्लब के पास मुंबई सिटी एफसी की 65 फीसदी साझेदारी होगी जबकि वहीं मौजूदा शेयरधारकों-अभिनेता और फिल्म निर्माता रणबीर कपूर और बिमल पारेख के पास संयुक्त रूप से 35 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. ये निवेश कुछ फुटबॉल निकायों की मंजूरी के बाद पूरा हो जाएगा.



सीएफजी के क्लब में हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान फुटबॉल स्पोटर्स डेवलपमेंट लिमिटेड और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी की मौजूदगी में हुआ.



रणबीर से जताई खुशी



इस दौरान रणबीर ने एक वीडियो मैसेज में कहा, "मैं इस दिन पर काफी खुश हूं. मुंबई सिटी एफसी में सभी का लक्ष्य इसे क्लब को एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्लब बनाना है और आज मैं सिटी फुटबॉल ग्रुप के साथ मुंबई सिटी एफसी की साझेदारी पर बेहद खुश हूं."





भारतीय फुटबॉल में आगे बढ़ने की संभावनाएं



सिटी फुटबॉल ग्रुप को इंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियंस-मैनचेस्टर सिटी के स्वामित्व के लिए जाना जाता है। इस ग्रुप के पास अन्य फुटबाल क्लबों में अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी, ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न सिटी एफसी, जापान की योकोहामा एफ मैरिनो, उरुग्वे के क्लब एटलेटिको टॉर्क, स्पेन के गिरोना एफसी और चीन के सिचुआन जिउनिउ एफसी शामिल हैं.



रणबीर ने कहा, "इस साझेदारी से, हममें उम्मीद है कि हम वो कर सकेंगे जो इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर सिटी करती आई है और वो है हमारे सामने जो आए उस पर जीत हासिल करना. सिटी फुटबॉल ग्रुप का भारत में रूचि दिखाना बताता है कि भारतीय फुटबॉल में आगे बढ़ने की कितनी संभावनाएं हैं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.