ETV Bharat / sports

स्वीडन ने भारत को एकतरफा हराकर टूर्नामेंट जीता - फाइनल

तीन देशों के महिला अंडर-17 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में स्वीडन ने भारत को 4-0 से हरा दिया.

Sweden beat India
Sweden beat India
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 11:42 PM IST

मुंबई: स्वीडन ने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को भारत को एकतरफा फाइनल में 4-0 से हराकर तीन देशों के महिला अंडर-17 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता.

स्वीडिश टीम ने चौथे मिनट में ही रूसुल काफजी के गोल से बढ़त बनाई. कप्तान इल्मा नेहलागे ने 16वें मिनट में रूसुल की कार्नर किक पर हेडर से गोल करके स्वीडन को 2-0 से आगे कर दिया. इसके दो मिनट बाद स्वीडन ने तीसरा गोल किया. उसकी तरफ से ये गोल इवेलिना दुलजान ने किया.

ट्वीट
ट्वीट

मध्यांतर तक स्वीडन 3-0 से आगे था. स्वीडन को 61वें मिनट में पेनल्टी मिली लेकिन माटिल्डा विनबर्ग का शॉट क्रास बार के ऊपर से बाहर चला गया लेकिन यूरोपीय टीम ने जल्द ही चौथा गोल दाग दिया. ये गोल मोनिका ने किया.

मुंबई: स्वीडन ने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को भारत को एकतरफा फाइनल में 4-0 से हराकर तीन देशों के महिला अंडर-17 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता.

स्वीडिश टीम ने चौथे मिनट में ही रूसुल काफजी के गोल से बढ़त बनाई. कप्तान इल्मा नेहलागे ने 16वें मिनट में रूसुल की कार्नर किक पर हेडर से गोल करके स्वीडन को 2-0 से आगे कर दिया. इसके दो मिनट बाद स्वीडन ने तीसरा गोल किया. उसकी तरफ से ये गोल इवेलिना दुलजान ने किया.

ट्वीट
ट्वीट

मध्यांतर तक स्वीडन 3-0 से आगे था. स्वीडन को 61वें मिनट में पेनल्टी मिली लेकिन माटिल्डा विनबर्ग का शॉट क्रास बार के ऊपर से बाहर चला गया लेकिन यूरोपीय टीम ने जल्द ही चौथा गोल दाग दिया. ये गोल मोनिका ने किया.

Intro:Body:

स्वीडन ने भारत को हराकर अंडर-17 महिला टूर्नामेंट जीता





 

तीन देशों के महिला अंडर-17 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में स्वीडन ने भारत को 4-0 से हरा दिया.



मुंबई: स्वीडन ने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को भारत को एकतरफा फाइनल में 4-0 से हराकर तीन देशों के महिला अंडर-17 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता.



स्वीडिश टीम ने चौथे मिनट में ही रूसुल काफजी के गोल से बढ़त बनाई. कप्तान इल्मा नेहलागे ने 16वें मिनट में रूसुल की कार्नर किक पर हेडर से गोल करके स्वीडन को 2-0 से आगे कर दिया. इसके दो मिनट बाद स्वीडन ने तीसरा गोल किया. उसकी तरफ से ये गोल इवेलिना दुलजान ने किया.



मध्यांतर तक स्वीडन 3-0 से आगे था. स्वीडन को 61वें मिनट में पेनल्टी मिली लेकिन माटिल्डा विनबर्ग का शॉट क्रास बार के ऊपर से बाहर चला गया लेकिन यूरोपीय टीम ने जल्द ही चौथा गोल दाग दिया. ये गोल मोनिका ने किया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.