ETV Bharat / sports

सुनील छेत्री बोले, बाढ़ प्रभावित असम को हमारी मदद की जरूरत

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि असम की ओर ध्यान दिए जाने की जरूरत और बाढ़ से उबरने के लिए मदद की जरूरत है.

sunil Chhetri
sunil Chhetri
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 12:02 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने शुक्रवार को कहा कि बाढ़ से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य असम पर तुरंत ध्यान देने और सहायता दिए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि असम में कई जलमग्न जिलों में लोगों की जान जा चुकी है और काफी लोग विस्थापित हो चुके हैं.

बाढ़ से अभी तक 70 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और राज्य के 26 जिलों में करीब 40 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं. काजीरंगा नैशनल पार्क भी करीब 90 प्रतिशत जलमग्न हो चुका है.

  • Along with the prayers, Assam needs as much attention and help as possible to recover from the floods it is under.
    There’s been considerable loss of life - both man and animal , and I can only sincerely hope that the numbers don’t rise. #AssamFloods

    — Sunil Chhetri (@chetrisunil11) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश में कोविड-19 महामारी के बीच सभी का ध्यान इस विपदा की ओर कराते हुए छेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘प्रार्थनाओं के साथ, असम की ओर ध्यान दिए जाने की जरूरत और बाढ़ से उबरने के लिए मदद की जरूरत है.’

उन्होंने लिखा, ‘इस विपदा में काफी जान जा चुकी हैं, जिसमें लोग और जानवर शामिल है और मैं सिर्फ उम्मीद ही कर सकता हूं कि इनकी संख्या बढ़े नहीं.’ खेल जगत से असम में बाढ़ की ओर ध्यान दिलाने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं.

इससे पहले भी सुनील छेत्री कई बार बाढ़ के हालातों पर असम की बात दुनिया तक पहुंचाते रहे हैं.

बता दें कि सुनील छेत्री ने भारत का 115 बार प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने 72 गोल दागे हैं.

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने शुक्रवार को कहा कि बाढ़ से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य असम पर तुरंत ध्यान देने और सहायता दिए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि असम में कई जलमग्न जिलों में लोगों की जान जा चुकी है और काफी लोग विस्थापित हो चुके हैं.

बाढ़ से अभी तक 70 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और राज्य के 26 जिलों में करीब 40 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं. काजीरंगा नैशनल पार्क भी करीब 90 प्रतिशत जलमग्न हो चुका है.

  • Along with the prayers, Assam needs as much attention and help as possible to recover from the floods it is under.
    There’s been considerable loss of life - both man and animal , and I can only sincerely hope that the numbers don’t rise. #AssamFloods

    — Sunil Chhetri (@chetrisunil11) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश में कोविड-19 महामारी के बीच सभी का ध्यान इस विपदा की ओर कराते हुए छेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘प्रार्थनाओं के साथ, असम की ओर ध्यान दिए जाने की जरूरत और बाढ़ से उबरने के लिए मदद की जरूरत है.’

उन्होंने लिखा, ‘इस विपदा में काफी जान जा चुकी हैं, जिसमें लोग और जानवर शामिल है और मैं सिर्फ उम्मीद ही कर सकता हूं कि इनकी संख्या बढ़े नहीं.’ खेल जगत से असम में बाढ़ की ओर ध्यान दिलाने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं.

इससे पहले भी सुनील छेत्री कई बार बाढ़ के हालातों पर असम की बात दुनिया तक पहुंचाते रहे हैं.

बता दें कि सुनील छेत्री ने भारत का 115 बार प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने 72 गोल दागे हैं.

Last Updated : Jul 18, 2020, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.