ETV Bharat / sports

फुटबॉल: स्टीमाक ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए 29 सदस्यीय टीम की घोषणा की - फीफा विश्व कप क्वालीफायर

बांग्लादेश के खिलाफ मैच की तैयारियों के लिए भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीमाक ने 29 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा कर दी है. भारत को 15 अक्टूबर को फीफा विश्व कप क्वालीफायर में बांग्लादेश से भिड़ना है.

indian football team
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 5:30 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:55 PM IST

नई दिल्ली: फीफा विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-ई के अपने दूसरे मैच में एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम को अब बांग्लादेश के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है. टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने कहा है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट और तैयार देखना चाहते हैं.

स्टीमाक ने इस मैच की तैयारियों के लिए 29 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की है. भारत को आगामी 15 अक्टूबर को वाईबीके स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरना है.

कैम्प के लिए चुने गए सभी 29 खिलाड़ी गुवाहाटी में तीन अक्टूबर से अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे.

स्टीमाक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "इस सूची में से अभी इस सप्ताह के अंत तक चार नाम को काटा जा सकता है."

स्टीमाक भारतीय फुटबॉल टीम के साथ
स्टीमाक भारतीय फुटबॉल टीम के साथ

स्टीमाक ने कहा, "यह 29 खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची है. कुछ खिलाड़ियों को चोटों को लेकर अभी कुछ अनिश्चित्ता है."

उन्होंने कहा, "बांग्लादेश के खिलाफ मैच पिछले दिनों हुए कतर के खिलाफ मैच से कुछ अलग होगा। हमें चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों मैच के लिए पूरी तरह से फिट और तैयार रहें."

कतर के साथ ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय टीम के दो मैचों में एक अंक है उसे अपने पहले मैच में ओमान ने 1-2 से मात दी थी.

संभावित 29 खिलाड़ियों की सूची :

गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, कमलजीत सिंह.

डिफेंडर : प्रीतम कोटाल, निशु कुमार, राहुल भीके, संदेश झिंगान, आदिल खान, नरेंदर, सार्थक गोलूई, अनस इडाथोडिका, अनवर अली (जूनियर), मंदार राव देसाई, सुभाशीष बोस, जैरी लालरिनजुआला.

मिडफील्डर: उदांता सिंह, निखिल पुजारी, विनीत राय, अनिरुद्ध थापा, अब्दुल सहल, रेनियर फर्नांडेज, ब्रैंडन फर्नांडेज, हालीचरण नार्जरी, लेजियनजुआला चांग्त, आशिक कुरुनियान.

फॉरवर्ड : सुनील छेत्री, बलवंत सिंह, मनवीर सिंह, फारुख चौधरी.

नई दिल्ली: फीफा विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-ई के अपने दूसरे मैच में एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम को अब बांग्लादेश के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है. टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने कहा है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट और तैयार देखना चाहते हैं.

स्टीमाक ने इस मैच की तैयारियों के लिए 29 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की है. भारत को आगामी 15 अक्टूबर को वाईबीके स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरना है.

कैम्प के लिए चुने गए सभी 29 खिलाड़ी गुवाहाटी में तीन अक्टूबर से अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे.

स्टीमाक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "इस सूची में से अभी इस सप्ताह के अंत तक चार नाम को काटा जा सकता है."

स्टीमाक भारतीय फुटबॉल टीम के साथ
स्टीमाक भारतीय फुटबॉल टीम के साथ

स्टीमाक ने कहा, "यह 29 खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची है. कुछ खिलाड़ियों को चोटों को लेकर अभी कुछ अनिश्चित्ता है."

उन्होंने कहा, "बांग्लादेश के खिलाफ मैच पिछले दिनों हुए कतर के खिलाफ मैच से कुछ अलग होगा। हमें चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों मैच के लिए पूरी तरह से फिट और तैयार रहें."

कतर के साथ ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय टीम के दो मैचों में एक अंक है उसे अपने पहले मैच में ओमान ने 1-2 से मात दी थी.

संभावित 29 खिलाड़ियों की सूची :

गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, कमलजीत सिंह.

डिफेंडर : प्रीतम कोटाल, निशु कुमार, राहुल भीके, संदेश झिंगान, आदिल खान, नरेंदर, सार्थक गोलूई, अनस इडाथोडिका, अनवर अली (जूनियर), मंदार राव देसाई, सुभाशीष बोस, जैरी लालरिनजुआला.

मिडफील्डर: उदांता सिंह, निखिल पुजारी, विनीत राय, अनिरुद्ध थापा, अब्दुल सहल, रेनियर फर्नांडेज, ब्रैंडन फर्नांडेज, हालीचरण नार्जरी, लेजियनजुआला चांग्त, आशिक कुरुनियान.

फॉरवर्ड : सुनील छेत्री, बलवंत सिंह, मनवीर सिंह, फारुख चौधरी.

Intro:Body:

नई दिल्ली: फीफा विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-ई के अपने दूसरे मैच में एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम को अब बांग्लादेश के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है. टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने कहा है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट और तैयार देखना चाहते हैं.



स्टीमाक ने इस मैच की तैयारियों के लिए 29 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की है.  भारत को आगामी 15 अक्टूबर को वाईबीके स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरना है.



कैम्प के लिए चुने गए सभी 29 खिलाड़ी गुवाहाटी में तीन अक्टूबर से अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे.



स्टीमाक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "इस सूची में से अभी इस सप्ताह के अंत तक चार नाम को काटा जा सकता है."



स्टीमाक ने कहा, "यह 29 खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची है. कुछ खिलाड़ियों को चोटों को लेकर अभी कुछ अनिश्चित्ता है."



उन्होंने कहा, "बांग्लादेश के खिलाफ मैच पिछले दिनों हुए कतर के खिलाफ मैच से कुछ अलग होगा। हमें चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों मैच के लिए पूरी तरह से फिट और तैयार रहें."



कतर के साथ ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय टीम के दो मैचों में एक अंक है उसे अपने पहले मैच में ओमान ने 1-2 से मात दी थी.   



संभावित 29 खिलाड़ियों की सूची :



गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, कमलजीत सिंह.



डिफेंडर : प्रीतम कोटाल, निशु कुमार, राहुल भीके, संदेश झिंगान, आदिल खान, नरेंदर, सार्थक गोलूई, अनस इडाथोडिका, अनवर अली (जूनियर), मंदार राव देसाई, सुभाशीष बोस, जैरी लालरिनजुआला.



मिडफील्डर: उदांता सिंह, निखिल पुजारी, विनीत राय, अनिरुद्ध थापा, अब्दुल सहल, रेनियर फर्नांडेज, ब्रैंडन फर्नांडेज, हालीचरण नार्जरी, लेजियनजुआला चांग्त, आशिक कुरुनियान.



फॉरवर्ड : सुनील छेत्री, बलवंत सिंह, मनवीर सिंह, फारुख चौधरी.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.