ETV Bharat / sports

ISL: ओडिशा एफसी के कप्तान बने स्टीवन टेलर - इंडियन सुपर लीग

ओडिशा एफसी के कोच ने कहा, "आने वाले सीजन में स्टीवन ओडिशा एफसी की कप्तानी करेंगे. उनकी युवा खिलाड़ियों को मेंटॉर करने की लगन, विजयी मानसिकता टीम को काफी मददगार साबित होगी."

Steven Taylor
Steven Taylor
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 5:21 AM IST

भुवनेश्वर: डिफेंडर स्टीवन टेलर को ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 सीजन के लिए अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. टीम ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. क्लब ने बताया कि शनिवार को हुई बैठक में टेलर को कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया गया. वह मार्कोस तेबार का स्थान लेंगे.

टीम के मुख्य कोच स्टुअर्ट बक्सटर ने बयान में कहा, "आने वाले सीजन में स्टीवन ओडिशा एफसी की कप्तानी करेंगे. उनकी युवा खिलाड़ियों को मेंटॉर करने की लगन, विजयी मानसिकता टीम को काफी मददगार साबित होगी."

Odisha FC
ओडिशा एफसी

माराडोना के डॉक्टर ने बताया उनके अजीब व्यवहार का कारण, कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा, "मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह आईएसएल के सबसे अच्छे कप्तानों में से एक होंगे और टीम उनकी योग्ताओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहेगी."

क्लब ने सितंबर में ओडिशा एफसी से करार किया था. वह आईएसएस में अपना पहला मैच 23 नवंबर को हैदराबाद एफसी के खिलाफ खेलेंगी.

भुवनेश्वर: डिफेंडर स्टीवन टेलर को ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 सीजन के लिए अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. टीम ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. क्लब ने बताया कि शनिवार को हुई बैठक में टेलर को कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया गया. वह मार्कोस तेबार का स्थान लेंगे.

टीम के मुख्य कोच स्टुअर्ट बक्सटर ने बयान में कहा, "आने वाले सीजन में स्टीवन ओडिशा एफसी की कप्तानी करेंगे. उनकी युवा खिलाड़ियों को मेंटॉर करने की लगन, विजयी मानसिकता टीम को काफी मददगार साबित होगी."

Odisha FC
ओडिशा एफसी

माराडोना के डॉक्टर ने बताया उनके अजीब व्यवहार का कारण, कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा, "मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह आईएसएल के सबसे अच्छे कप्तानों में से एक होंगे और टीम उनकी योग्ताओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहेगी."

क्लब ने सितंबर में ओडिशा एफसी से करार किया था. वह आईएसएस में अपना पहला मैच 23 नवंबर को हैदराबाद एफसी के खिलाफ खेलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.