ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर से लेकर खेल मंत्री ने दी पी के बनर्जी को श्रद्धांजली - सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "भारत के महान फुटबॉल खिलाड़ी पीके बनर्जी के निधन पर उनको श्रद्धांजलि. उनसे मुलाकात की और उन्होंने जो सकारात्मकता मुझे दी उसकी मेरे पास शानदार यादें हैं."

P K bannerji
P K bannerji
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 9:03 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 12:56 PM IST

देखिए वीडियो

नई दिल्ली: सर्वकालिक महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय फुटबॉल के जगत महान खिलाड़ी पीके बनर्जी के निधन पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है. बनर्जी की 83 साल की उम्र में सीने में संक्रमण के कारण निधन हो गया.

तेंदुलकर ने अपने टेविटर अकाउंट के जरिए ट्वीट किया, "भारत के महान फुटबाल खिलाड़ी पीके बनर्जी के निधन पर उनको श्रद्धांजलि. उनसे मुलाकात की और उन्होंने जो सकारात्मकता मुझे दी उसकी मेरे पास शानदार यादें हैं."

PK Banerji
पी के बनर्जी

इसके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी बनर्जी को याद करते हुए कहा है कि, "आज एक बेहद अजीज व्यक्ति को खो दिया. ऐसे इंसान को जिनसे मैं प्यार करता था और जिनका बहुत आदर करता था. उनका मेरे करियर पर काफी प्रभाव रहा जब मैं सिर्फ 18 वर्ष का था. उनकी सकारात्मकता संक्रामक थी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."

PK BAnerji
पी के बनर्जी का करियर

इसके अलावा खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी ट्विट कर पी के बनर्जी को श्रद्धांजली अर्पित कि, "भारत में फुटबॉल के दिग्गजों में से एक पी के बनर्जी देश के निधन से फुटबाल जगत को बड़ा नुकसान हुआ है. मेरी संवेदना उनके परिवार के प्रति है."

PK Banerji
पी के बनर्जी

वहीं भारतीय महान फुटबॉलर सुनील छेत्री ने लिखा, "मैं बनर्जी के निधन पर उनके परिवार साथ ही साथ भारतीय फुटबॉल को अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. वो हर तरीके से मार्गदर्शक थे और उनकी उपलब्धियां हमेशा भारतीय फुटबॉल के इतिहास में रहेंगी."

PK banerji
पी के बनर्जी

देखिए वीडियो

नई दिल्ली: सर्वकालिक महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय फुटबॉल के जगत महान खिलाड़ी पीके बनर्जी के निधन पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है. बनर्जी की 83 साल की उम्र में सीने में संक्रमण के कारण निधन हो गया.

तेंदुलकर ने अपने टेविटर अकाउंट के जरिए ट्वीट किया, "भारत के महान फुटबाल खिलाड़ी पीके बनर्जी के निधन पर उनको श्रद्धांजलि. उनसे मुलाकात की और उन्होंने जो सकारात्मकता मुझे दी उसकी मेरे पास शानदार यादें हैं."

PK Banerji
पी के बनर्जी

इसके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी बनर्जी को याद करते हुए कहा है कि, "आज एक बेहद अजीज व्यक्ति को खो दिया. ऐसे इंसान को जिनसे मैं प्यार करता था और जिनका बहुत आदर करता था. उनका मेरे करियर पर काफी प्रभाव रहा जब मैं सिर्फ 18 वर्ष का था. उनकी सकारात्मकता संक्रामक थी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."

PK BAnerji
पी के बनर्जी का करियर

इसके अलावा खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी ट्विट कर पी के बनर्जी को श्रद्धांजली अर्पित कि, "भारत में फुटबॉल के दिग्गजों में से एक पी के बनर्जी देश के निधन से फुटबाल जगत को बड़ा नुकसान हुआ है. मेरी संवेदना उनके परिवार के प्रति है."

PK Banerji
पी के बनर्जी

वहीं भारतीय महान फुटबॉलर सुनील छेत्री ने लिखा, "मैं बनर्जी के निधन पर उनके परिवार साथ ही साथ भारतीय फुटबॉल को अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. वो हर तरीके से मार्गदर्शक थे और उनकी उपलब्धियां हमेशा भारतीय फुटबॉल के इतिहास में रहेंगी."

PK banerji
पी के बनर्जी
Last Updated : Mar 21, 2020, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.