नई दिल्ली: सर्वकालिक महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय फुटबॉल के जगत महान खिलाड़ी पीके बनर्जी के निधन पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है. बनर्जी की 83 साल की उम्र में सीने में संक्रमण के कारण निधन हो गया.
तेंदुलकर ने अपने टेविटर अकाउंट के जरिए ट्वीट किया, "भारत के महान फुटबाल खिलाड़ी पीके बनर्जी के निधन पर उनको श्रद्धांजलि. उनसे मुलाकात की और उन्होंने जो सकारात्मकता मुझे दी उसकी मेरे पास शानदार यादें हैं."
इसके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी बनर्जी को याद करते हुए कहा है कि, "आज एक बेहद अजीज व्यक्ति को खो दिया. ऐसे इंसान को जिनसे मैं प्यार करता था और जिनका बहुत आदर करता था. उनका मेरे करियर पर काफी प्रभाव रहा जब मैं सिर्फ 18 वर्ष का था. उनकी सकारात्मकता संक्रामक थी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."
इसके अलावा खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी ट्विट कर पी के बनर्जी को श्रद्धांजली अर्पित कि, "भारत में फुटबॉल के दिग्गजों में से एक पी के बनर्जी देश के निधन से फुटबाल जगत को बड़ा नुकसान हुआ है. मेरी संवेदना उनके परिवार के प्रति है."
वहीं भारतीय महान फुटबॉलर सुनील छेत्री ने लिखा, "मैं बनर्जी के निधन पर उनके परिवार साथ ही साथ भारतीय फुटबॉल को अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. वो हर तरीके से मार्गदर्शक थे और उनकी उपलब्धियां हमेशा भारतीय फुटबॉल के इतिहास में रहेंगी."