नई दिल्ली: मालदीव के खेल मंत्री अहमद महलूफ ने बेंगलुरु एफसी पर कोरोना नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है जिसके बाद बेंगलुरु और एटीके मोहन बगान के एएफसी कप मैचों पर संकट के बादल छा गए हैं.
महलूफ ने हालांकि यह नहीं बताया कि किस तरह नियमों का उल्लंघन हुआ है लेकिन उन्होंने बेंगलुरु एफसी के व्यवहार को अस्वीकार्य बताया.
महलूफ ने ट्वीट कर कहा, "बेंगलुरु एफसी का व्यवहार अस्वीकार्य है और उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है. क्लब को तुरंत मालदीव से रवाना होना होगा क्योंकि हम ऐसे व्यवहार को स्वीकार्य नहीं कर सकते हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद हमने कुछ महीने पहले जो प्रतिबद्धता जाहिर की थी उसका सम्मान किया."
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम बेंगलुरु एफसी को मालदीव के क्लब इग्ल्स एफसी के साथ एएफसी कप प्लेऑफ के मुकाबले में 11 मई को भिड़ना है.
महलूफ ने बाद में बताया कि सरकार ने मालदीव फुटबॉल संघ को इस बात की जानकारी दी है कि मैच नहीं कराया जा सकता है और इसके बाद हम एशियन फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) से देश में होने वाले ग्रुप स्टेज के मैचों को स्थगित करने के लिए कहेंगे.
उन्होंने कहा, "हमने एफएएम को जानकारी दी है कि मैच फिलहाल नहीं कराया जा सकता है और उनसे तुरंत बेंगलुरु एफसी को वापस भेजने की व्यवस्था करने के लिए कहा है. हम बाद में एएफसी से ग्रुप स्टेज के मुकाबले स्थगित करने के लिए कहेंगे."
बेंगलुरु एएफसी की आईएसएल में प्रतिद्वंद्वी एटीके मोहन बगान पहले ही ग्रुप स्टेज में पहुंच चुका है. बेंगलुरु और इग्ल्स के बीच मुकाबले का विजेता मोहन बगान के साथ ग्रुप डी (साउथ जोन) में जुड़ेगा.