ETV Bharat / sports

सऊदी अरब में खेला जाएगा स्पेनिश सुपर कप - एफसी बार्सिलोना

आरएफईएफ ने ये ऐलान किया है कि अगले साल स्पेनिश सुपर कप के मुकाबले सऊदी अरब के जेद्दा में स्थित किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडिम में खेले जाएंगे.

स्पेनिश सुपर कप ट्रॉफी
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 1:52 PM IST

मेड्रिड: स्पेनिश सुपर कप के मुकाबले अगले साल सऊदी अरब में खेले जाएंगे. रॉयल स्पेनिश फुटबॉल महासंघ (आरएफईएफ) ने सोमवार को ये घोषणा की. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चार टीमें एफसी बार्सिलोना, रियल मेड्रिड, एटलेटिको मेड्रिड और वेलेंसिया है.

टूर्नामेंट में होने वाले सभी मैच जेद्दा में स्थित 62,000 दर्शकों की क्षमता वाले किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडिम में खेला जाएगा.

स्पेनिश सुपर कप ट्रॉफी
स्पेनिश सुपर कप ट्रॉफी

पहले सेमीफाइनल में दिग्गज टीम रियल मेड्रिड का सामना वेलेंसिया से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में एफसी बार्सिलोना और एटलेटिको मेड्रिड की टीम भिड़ेंगी.

हालांकि, एक सरकारी और ला-लीग के अधिकारी इस आयोजन की आलोचना की है.

मेड्रिड: स्पेनिश सुपर कप के मुकाबले अगले साल सऊदी अरब में खेले जाएंगे. रॉयल स्पेनिश फुटबॉल महासंघ (आरएफईएफ) ने सोमवार को ये घोषणा की. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चार टीमें एफसी बार्सिलोना, रियल मेड्रिड, एटलेटिको मेड्रिड और वेलेंसिया है.

टूर्नामेंट में होने वाले सभी मैच जेद्दा में स्थित 62,000 दर्शकों की क्षमता वाले किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडिम में खेला जाएगा.

स्पेनिश सुपर कप ट्रॉफी
स्पेनिश सुपर कप ट्रॉफी

पहले सेमीफाइनल में दिग्गज टीम रियल मेड्रिड का सामना वेलेंसिया से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में एफसी बार्सिलोना और एटलेटिको मेड्रिड की टीम भिड़ेंगी.

हालांकि, एक सरकारी और ला-लीग के अधिकारी इस आयोजन की आलोचना की है.

Intro:Body:

सऊदी अरब में खेला जाएगा स्पेनिश सुपर कप



 



आरएफईएफ ने ये ऐलान किया है कि अगले साल स्पेनिश सुपर कप के मुकाबले सऊदी अरब के जेद्दा में स्थित किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडिम में खेले जाएंगे.





मेड्रिड: स्पेनिश सुपर कप के मुकाबले अगले साल सऊदी अरब में खेले जाएंगे. रॉयल स्पेनिश फुटबॉल महासंघ (आरएफईएफ) ने सोमवार को ये घोषणा की. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चार टीमें एफसी बार्सिलोना, रियल मेड्रिड, एटलेटिको मेड्रिड और वेलेंसिया है.



टूर्नामेंट में होने वाले सभी मैच जेद्दा में स्थित 62,000 दर्शकों की क्षमता वाले किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडिम में खेला जाएगा.



पहले सेमीफाइनल में दिग्गज टीम रियल मेड्रिड का सामना वेलेंसिया से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में एफसी बार्सिलोना और एटलेटिको मेड्रिड की टीम भिड़ेंगी.



हालांकि, एक सरकारी और ला-लीग के अधिकारी इस आयोजन की आलोचना की है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.