ETV Bharat / sports

स्पेनिश लीग : सेविला ने अलावेस को 2-0 से मात दी - स्पेनिश लीग

स्पेनिश लीग के मैच में सेविला ने कल रात अलावेस के खिलाफ 2-0 की आसान जीत दर्ज की.

football
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 6:33 PM IST

सेविले : स्पेनिश लीग के 30वें दौर के मैच में सेविला ने गुरुवार रात अलावेस के खिलाफ 2-0 की आसान जीत दर्ज की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दमदार जीत के बाद सेविला 46 अंकों के साथ छठे पायदान पर काबिज है. सातवें स्थान पर काबिज अलावेस के 44 अंक हैं.

सेविला ने मुकाबले में शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाई रखी और 64 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा. पहले हाफ में मेजबान टीम बढ़त बनाने में कामयाब रही. 41वें मिनट में रोक्यू मेसा ने गेंद को गोल में डालकर स्कोर 1-0 कर दिया.

टीम सेविला
टीम सेविला

सेविला को दूसरे हाफ की शुरुआत में थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ी. मेहमान टीम ने अटैकिंग फुटबॉल खेलकर बराबरी का गोल दागने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए. मैच के 80वें मिनट में सेविला को मौका मिला और पाब्लो साराबिया ने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

सेविले : स्पेनिश लीग के 30वें दौर के मैच में सेविला ने गुरुवार रात अलावेस के खिलाफ 2-0 की आसान जीत दर्ज की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दमदार जीत के बाद सेविला 46 अंकों के साथ छठे पायदान पर काबिज है. सातवें स्थान पर काबिज अलावेस के 44 अंक हैं.

सेविला ने मुकाबले में शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाई रखी और 64 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा. पहले हाफ में मेजबान टीम बढ़त बनाने में कामयाब रही. 41वें मिनट में रोक्यू मेसा ने गेंद को गोल में डालकर स्कोर 1-0 कर दिया.

टीम सेविला
टीम सेविला

सेविला को दूसरे हाफ की शुरुआत में थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ी. मेहमान टीम ने अटैकिंग फुटबॉल खेलकर बराबरी का गोल दागने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए. मैच के 80वें मिनट में सेविला को मौका मिला और पाब्लो साराबिया ने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

Intro:Body:

स्पेनिश लीग : सेविला ने अलावेस को 2-0 से मात दी





सेविले : स्पेनिश लीग के 30वें दौर के मैच में सेविला ने गुरुवार रात अलावेस के खिलाफ 2-0 की आसान जीत दर्ज की.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दमदार जीत के बाद सेविला 46 अंकों के साथ छठे पायदान पर काबिज है. सातवें स्थान पर काबिज अलावेस के 44 अंक हैं.

सेविला ने मुकाबले में शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाई रखी और 64 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा. पहले हाफ में मेजबान टीम बढ़त बनाने में कामयाब रही. 41वें मिनट में रोक्यू मेसा ने गेंद को गोल में डालकर स्कोर 1-0 कर दिया.

सेविला को दूसरे हाफ की शुरुआत में थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ी. मेहमान टीम ने अटैकिंग फुटबॉल खेलकर बराबरी का गोल दागने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए.

मैच के 80वें मिनट में सेविला को मौका मिला और पाब्लो साराबिया ने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.