ETV Bharat / sports

भारतीय महिला फुटबॉल टीम को स्पेन की अंडर-19 टीम ने हराया

कोटिफ कप के आखिरी मैच में स्पेन की अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम ने भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम को 2-0 से हरा दिया.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 9:46 PM IST

नई दिल्ली: भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम को स्पेन में कोटिफ कप के आखिरी मैच में 10 खिलाड़ियों वाली स्पेन की अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम के खिलाफ गुरुवार को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा.

स्पेन के लिए जाना फर्नाडिज और इरेन लोपेज ने गोल किए. टूर्नामेंट में भारत ने दो मैचों में जीत दर्ज की जबकि दो में उसे शिकस्त खानी पड़ी.

भारतीय फुटबॉल टीम ट्वीट
भारतीय फुटबॉल टीम ट्वीट

स्पेन की अंडर-19 टीम के लिए फर्नाडिज ने मैच का पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. फर्नांडिज ने बॉक्स के बाहर से पोस्ट के कॉर्नर में अपना बेहतरीन गोल किया.

भारत की ओर से बालादेवी मैच के 27वें मिनट में गोल करने के बेहद करीब थी. लेकिन उनका शॉट पोस्ट से टकराकर वापस आ गया. इसके बाद रतनबाला देवी भी गोल करने में विफल रही.

ट्वीट
ट्वीट

हाफ टाइम के बाद भारत की संजू यादव का शॉट क्रॉसबार के ऊपर से निकल गया. इसके बाद मैच समाप्त होने में आठ मिनट का समय बचा था कि लोपेज ने पेनल्टी पर गोल दागकर स्पेन की अंडर-19 टीम को 2-0 से जीत दिला दी.

नई दिल्ली: भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम को स्पेन में कोटिफ कप के आखिरी मैच में 10 खिलाड़ियों वाली स्पेन की अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम के खिलाफ गुरुवार को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा.

स्पेन के लिए जाना फर्नाडिज और इरेन लोपेज ने गोल किए. टूर्नामेंट में भारत ने दो मैचों में जीत दर्ज की जबकि दो में उसे शिकस्त खानी पड़ी.

भारतीय फुटबॉल टीम ट्वीट
भारतीय फुटबॉल टीम ट्वीट

स्पेन की अंडर-19 टीम के लिए फर्नाडिज ने मैच का पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. फर्नांडिज ने बॉक्स के बाहर से पोस्ट के कॉर्नर में अपना बेहतरीन गोल किया.

भारत की ओर से बालादेवी मैच के 27वें मिनट में गोल करने के बेहद करीब थी. लेकिन उनका शॉट पोस्ट से टकराकर वापस आ गया. इसके बाद रतनबाला देवी भी गोल करने में विफल रही.

ट्वीट
ट्वीट

हाफ टाइम के बाद भारत की संजू यादव का शॉट क्रॉसबार के ऊपर से निकल गया. इसके बाद मैच समाप्त होने में आठ मिनट का समय बचा था कि लोपेज ने पेनल्टी पर गोल दागकर स्पेन की अंडर-19 टीम को 2-0 से जीत दिला दी.

Intro:Body:

भारतीय महिला फुटबॉल टीम को स्पेन की अंडर-19 टीम ने हराया



 



कोटिफ कप के आखिरी मैच में स्पेन की अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम ने भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम को 2-0 से हरा दिया.





नई दिल्ली: भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम को स्पेन में कोटिफ कप के आखिरी मैच में 10 खिलाड़ियों वाली स्पेन की अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम के खिलाफ गुरुवार को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा.



स्पेन के लिए जाना फर्नाडिज और इरेन लोपेज ने गोल किए. टूर्नामेंट में भारत ने दो मैचों में जीत दर्ज की जबकि दो में उसे शिकस्त खानी पड़ी.



स्पेन की अंडर-19 टीम के लिए फर्नाडिज ने मैच का पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. फर्नांडिज ने बॉक्स के बाहर से पोस्ट के कॉर्नर में अपना बेहतरीन गोल किया.



भारत की ओर से बालादेवी मैच के 27वें मिनट में गोल करने के बेहद करीब थी. लेकिन उनका शॉट पोस्ट से टकराकर वापस आ गया. इसके बाद रतनबाला देवी भी गोल करने में विफल रही.



हाफ टाइम के बाद भारत की संजू यादव का शॉट क्रॉसबार के ऊपर से निकल गया. इसके बाद मैच समाप्त होने में आठ मिनट का समय बचा था कि लोपेज ने पेनल्टी पर गोल दागकर स्पेन की अंडर-19 टीम को 2-0 से जीत दिला दी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.