ETV Bharat / sports

यूरो 2020: स्वीडन ने स्पेन को गोलरहित ड्रॉ पर रोका - Euro 2020

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश टीम ने मैच में करीब 80 प्रतिशत बॉल पजेशन अपने पास रखा और इस दौरान उन्होंने 17 शॉट टारगेट पर लिए।लेकिन इसके बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाया.

Spain held to goalless draw by Sweden
Spain held to goalless draw by Sweden
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 1:01 PM IST

सेविला: स्पेन ने सोमवार रात यहां खेले गए यूरो 2020 मुकाबले में 90 मिनट तक मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा. हालांकि इसके बाद भी वह गोल दागने में विफल रहा और उसे स्वीडन के हाथों गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश टीम ने मैच में करीब 80 प्रतिशत बॉल पजेशन अपने पास रखा और इस दौरान उन्होंने 17 शॉट टारगेट पर लिए।लेकिन इसके बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाया.

इस मैच में 18 वर्षीय स्पेनिश मिडफील्डर पेद्री भी अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने उतरे और साथ ही वह टूर्नामेंट में खेलने वाले स्पेन के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.

दूसरी ओर स्लोवाकिया ने सोमवार को सेंट पीटर्सबर्ग में अपने ग्रुप-ई के पहले मुकाबले में में पोलैंड को 2-1 से हरा दिया. पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में खेल रही स्लोवाकिया की टीम की जीत के हीरो रहे मिलन स्किनियार, जिन्होंने ड्रॉ की ओर अग्रसर मैच को अपनी टीम के लिए जीत में बदला.

स्लोवाकिया की टीम पहले हाफ में सहज दिखी और 18वें मिनट में ही पहला गोल कर दिया. पोलैंड को इसी स्कोर के साथ हाफटाइम में जाना पड़ा. हालांकि उसने हाफटाइम के बाद 27 सेकेंड के भीतर गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया. उसके लिए यह गोल कारोल लिनेची ने किया.

एक घंटे बीते होंगे कि ग्रेगोर्ज क्राचोवियाक ने फाउल किया और उन्हें दूसरा येलो कार्ड मिला. वह मैदान से बाहर गए और पोलैंड 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर हुआ.

स्लोवाकिया ने कोई दया नहीं दिखाई और ब्अपने संख्यात्मक लाभ के क्षणों का उपयोग करते हुए जीत हासिल करने वाला गोल करने सफल रही. उसके लिए यह गोल स्किनियार ने किया.

पोलैंड ने बराबरी के लिए जोर-शोर से दबाव बनाया. हालांकि, स्लोवाकियाई डिफेंस ने उसे मौका नहीं किया और इस तरह वह इस जीत के साथ ग्रुप ई में शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रही.

सेविला: स्पेन ने सोमवार रात यहां खेले गए यूरो 2020 मुकाबले में 90 मिनट तक मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा. हालांकि इसके बाद भी वह गोल दागने में विफल रहा और उसे स्वीडन के हाथों गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश टीम ने मैच में करीब 80 प्रतिशत बॉल पजेशन अपने पास रखा और इस दौरान उन्होंने 17 शॉट टारगेट पर लिए।लेकिन इसके बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाया.

इस मैच में 18 वर्षीय स्पेनिश मिडफील्डर पेद्री भी अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने उतरे और साथ ही वह टूर्नामेंट में खेलने वाले स्पेन के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.

दूसरी ओर स्लोवाकिया ने सोमवार को सेंट पीटर्सबर्ग में अपने ग्रुप-ई के पहले मुकाबले में में पोलैंड को 2-1 से हरा दिया. पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में खेल रही स्लोवाकिया की टीम की जीत के हीरो रहे मिलन स्किनियार, जिन्होंने ड्रॉ की ओर अग्रसर मैच को अपनी टीम के लिए जीत में बदला.

स्लोवाकिया की टीम पहले हाफ में सहज दिखी और 18वें मिनट में ही पहला गोल कर दिया. पोलैंड को इसी स्कोर के साथ हाफटाइम में जाना पड़ा. हालांकि उसने हाफटाइम के बाद 27 सेकेंड के भीतर गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया. उसके लिए यह गोल कारोल लिनेची ने किया.

एक घंटे बीते होंगे कि ग्रेगोर्ज क्राचोवियाक ने फाउल किया और उन्हें दूसरा येलो कार्ड मिला. वह मैदान से बाहर गए और पोलैंड 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर हुआ.

स्लोवाकिया ने कोई दया नहीं दिखाई और ब्अपने संख्यात्मक लाभ के क्षणों का उपयोग करते हुए जीत हासिल करने वाला गोल करने सफल रही. उसके लिए यह गोल स्किनियार ने किया.

पोलैंड ने बराबरी के लिए जोर-शोर से दबाव बनाया. हालांकि, स्लोवाकियाई डिफेंस ने उसे मौका नहीं किया और इस तरह वह इस जीत के साथ ग्रुप ई में शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.