ETV Bharat / sports

एफए कप: बोर्नमाउथ को 3-0 से हराकर साउथम्पटन सेमीफाइनल में - साउथम्पटन सेमीफाइनल में

साउथम्पटन के लिए मोसा डजेनेपो ने 37वें मिनट में और रेडमंड ने 45वें और 59वें मिनट में गोल किए.

Southampton beat Bournemouth
Southampton beat Bournemouth
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 2:27 PM IST

साउथम्पटन: नाथन रेडमंड के दो गोल की मदद से साउथम्पटन ने पूर्व चैम्पियन बोर्नमाउथ को 3-0 से हराकर एफए कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, साउथम्पटन के लिए मोसा डजेनेपो ने 37वें मिनट में और रेडमंड ने 45वें और 59वें मिनट में गोल किए.

सेमीफाइनल में अब साउथम्पटन का सामना लिसेस्टर सिटी और मैनचेस्टर युनाइटेड के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा. सेमीफाइनल मुकाबले 17 और 18 अप्रैल को जबकि फाइनल 15 मई को विम्बले में खेला जाएगा.

उज्बेकिस्तान, बेलारूस के साथ दोस्ताना मैच खेलेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

वहीं, एक अन्य मैच में अंतिम छह मिनट में किए गए दो गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने एटर्वन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी ने इस सीजन में अपना चौथा खिताब जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. मैनचेस्टर सिटी के लिए इल्की गुंडोगन ने 84वें और केविन डी ब्रुयन ने इंजुरी टाइम में गोल किए.

साउथम्पटन: नाथन रेडमंड के दो गोल की मदद से साउथम्पटन ने पूर्व चैम्पियन बोर्नमाउथ को 3-0 से हराकर एफए कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, साउथम्पटन के लिए मोसा डजेनेपो ने 37वें मिनट में और रेडमंड ने 45वें और 59वें मिनट में गोल किए.

सेमीफाइनल में अब साउथम्पटन का सामना लिसेस्टर सिटी और मैनचेस्टर युनाइटेड के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा. सेमीफाइनल मुकाबले 17 और 18 अप्रैल को जबकि फाइनल 15 मई को विम्बले में खेला जाएगा.

उज्बेकिस्तान, बेलारूस के साथ दोस्ताना मैच खेलेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

वहीं, एक अन्य मैच में अंतिम छह मिनट में किए गए दो गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने एटर्वन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी ने इस सीजन में अपना चौथा खिताब जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. मैनचेस्टर सिटी के लिए इल्की गुंडोगन ने 84वें और केविन डी ब्रुयन ने इंजुरी टाइम में गोल किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.