ETV Bharat / sports

COVID 19: फुटबॉल को लेकर साउथ अमेरिकन एसोसिएशन ने जारी किए नए नियम - COVID 19

नियमों में गेंद को चूमने पर भी मनाही है. ये सभी नियम गुरुवार को कॉन्मेबेल के 10 सदस्यीय महासंघों को भेज दी गई है.

football match
फुटवॉल मैच
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 8:58 PM IST

एसनशिओन: दक्षिण अमेरिकन फुटबॉल परिसंघ (कॉन्मेबोल) ने फुटबॉल की शुरुआत के लिए नियमावली जारी की है जिसके तहत खिलाड़ी मैदान पर थूक नहीं सकेंगे और हर मैच से पहले खिलाड़ियों का तापमान चेक किया जाएगा.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, नियमों में गेंद को चूमने पर भी मनाही है. ये सभी नियम गुरुवार को कॉन्मेबेल के 10 सदस्यीय महासंघों को भेज दी गई है.
कॉन्मेबेल ने हालांकि कोपा लिर्बेटाडोरेस की वापसी की तारीख नहीं बताई है।

CONMEBOL
CONMEBOL ऑफिस
कॉन्मेबेल ने ट्वीट किया, "हमने ट्रेनिंग, यातायात और टूर्नामेंट्स के प्रोटोकॉल को पेश किया है. ये हर किसी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फुटबॉल की वापसी को लेकर योगदान है."मार्च के मध्य से सभी तरह के फुटबॉल टूर्नामेंट्स स्थगित हैं.

जर्मन लीग से हुई नए सफर की शुरूआत

बता दें कि अब एक बार फिर से कोरोना वायरस को पीछे छोड़ते हुए फुटबॉल की दुनियां ने नए कदम बढ़ाते हुए वापस से सभी लीगों को एक नए स्तर से शुरू करने का काम किया है. जिसमें सबसे पहले जर्मन लीग ने कदम रखा और इतिहास रचा. उसके बाद कोपा इटालिया ने अपने सेमी फाइनल और फाइनल कर वा कर पूरे विश्व के सामने मिसाल पेश की.

जिसके बाद से इटली में ही बिना फैंस की मौजूदगी में सीरी ए को शुरू किया गया.

जिसके बाद अब बात चैंपियंस लीग तक पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि अगस्त में चैंपियंस लीग की शुरूआत की जाएगी.

हालांकि वो किन हालातों में करवाया जाएगा इसको लेकर अभी तक कोई बात नहीं कही गई है लेकिन वो बिना फैंस के होगा ये तय है.

एसनशिओन: दक्षिण अमेरिकन फुटबॉल परिसंघ (कॉन्मेबोल) ने फुटबॉल की शुरुआत के लिए नियमावली जारी की है जिसके तहत खिलाड़ी मैदान पर थूक नहीं सकेंगे और हर मैच से पहले खिलाड़ियों का तापमान चेक किया जाएगा.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, नियमों में गेंद को चूमने पर भी मनाही है. ये सभी नियम गुरुवार को कॉन्मेबेल के 10 सदस्यीय महासंघों को भेज दी गई है.
कॉन्मेबेल ने हालांकि कोपा लिर्बेटाडोरेस की वापसी की तारीख नहीं बताई है।

CONMEBOL
CONMEBOL ऑफिस
कॉन्मेबेल ने ट्वीट किया, "हमने ट्रेनिंग, यातायात और टूर्नामेंट्स के प्रोटोकॉल को पेश किया है. ये हर किसी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फुटबॉल की वापसी को लेकर योगदान है."मार्च के मध्य से सभी तरह के फुटबॉल टूर्नामेंट्स स्थगित हैं.

जर्मन लीग से हुई नए सफर की शुरूआत

बता दें कि अब एक बार फिर से कोरोना वायरस को पीछे छोड़ते हुए फुटबॉल की दुनियां ने नए कदम बढ़ाते हुए वापस से सभी लीगों को एक नए स्तर से शुरू करने का काम किया है. जिसमें सबसे पहले जर्मन लीग ने कदम रखा और इतिहास रचा. उसके बाद कोपा इटालिया ने अपने सेमी फाइनल और फाइनल कर वा कर पूरे विश्व के सामने मिसाल पेश की.

जिसके बाद से इटली में ही बिना फैंस की मौजूदगी में सीरी ए को शुरू किया गया.

जिसके बाद अब बात चैंपियंस लीग तक पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि अगस्त में चैंपियंस लीग की शुरूआत की जाएगी.

हालांकि वो किन हालातों में करवाया जाएगा इसको लेकर अभी तक कोई बात नहीं कही गई है लेकिन वो बिना फैंस के होगा ये तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.