एसनशिओन: दक्षिण अमेरिकन फुटबॉल परिसंघ (कॉन्मेबोल) ने फुटबॉल की शुरुआत के लिए नियमावली जारी की है जिसके तहत खिलाड़ी मैदान पर थूक नहीं सकेंगे और हर मैच से पहले खिलाड़ियों का तापमान चेक किया जाएगा.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, नियमों में गेंद को चूमने पर भी मनाही है. ये सभी नियम गुरुवार को कॉन्मेबेल के 10 सदस्यीय महासंघों को भेज दी गई है.
कॉन्मेबेल ने हालांकि कोपा लिर्बेटाडोरेस की वापसी की तारीख नहीं बताई है।
जर्मन लीग से हुई नए सफर की शुरूआत
बता दें कि अब एक बार फिर से कोरोना वायरस को पीछे छोड़ते हुए फुटबॉल की दुनियां ने नए कदम बढ़ाते हुए वापस से सभी लीगों को एक नए स्तर से शुरू करने का काम किया है. जिसमें सबसे पहले जर्मन लीग ने कदम रखा और इतिहास रचा. उसके बाद कोपा इटालिया ने अपने सेमी फाइनल और फाइनल कर वा कर पूरे विश्व के सामने मिसाल पेश की.
जिसके बाद से इटली में ही बिना फैंस की मौजूदगी में सीरी ए को शुरू किया गया.
जिसके बाद अब बात चैंपियंस लीग तक पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि अगस्त में चैंपियंस लीग की शुरूआत की जाएगी.
हालांकि वो किन हालातों में करवाया जाएगा इसको लेकर अभी तक कोई बात नहीं कही गई है लेकिन वो बिना फैंस के होगा ये तय है.