ETV Bharat / sports

कोपा डेल रे : सेमीफाइनल के पहले चरण में सेविया ने बार्सिलोना को 2-0 से हराया - sports

सेविया ने बार्सिलोना के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया और बार्सिलोना पर दबाव बढ़ाया. बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन ने जूनियर फिरपो और सेंट्रल डिफेंस में ऑस्कर मिंगुएजा को उतारा. सेविया की ओर से लुकस ओकांपोस चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर रहे.

Sevilla beat Barcelona in first leg of Copa del Rey semi-final
Sevilla beat Barcelona in first leg of Copa del Rey semi-final
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 2:46 PM IST

मेड्रिड : स्पेनिश क्लब सेविया ने एफसी बार्सिलोना को कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण में 2-0 से हरा दिया. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, जुलेस कोउंडे ने 25वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद दूसरे हॉफ में मैच के 85वें मिनट में इवान रैकिटिक ने शानदार गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी.

निर्धारित समय तक बार्सिलोना की ओर से कोई गोल नहीं हो पाने के कारण सेविया ने ये मुकाबला अपने नाम किया.

कोपा डेल रे : सेमीफाइनल के पहले चरण में सेविया ने बार्सिलोना को 2-0 से हराया
मैच के दौरान बार्सिलोना और सेविया

सेविया ने बार्सिलोना के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया और बार्सिलोना पर दबाव बढ़ाया. बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन ने जूनियर फिरपो और सेंट्रल डिफेंस में ऑस्कर मिंगुएजा को उतारा. सेविया की ओर से लुकस ओकांपोस चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर रहे.

बार्सिलोना की ओर से प्रेडो रॉड्रिगुएज और लियोनेल मेसी सेविया के खिलाफ अबतक 37 गोल कर चुके थे लेकिन दोनों ही खिलाड़ी इस मुकाबले में कोई गोल करने में नाकाम रहे.

बार्सिलोना की ओर से मेसी को 90वें मिनट में फ्री किक मिली लेकिन सेविया के गोलकीपर यासिने बोनोउ ने गोल होने से रोक दिया.

मेड्रिड : स्पेनिश क्लब सेविया ने एफसी बार्सिलोना को कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण में 2-0 से हरा दिया. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, जुलेस कोउंडे ने 25वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद दूसरे हॉफ में मैच के 85वें मिनट में इवान रैकिटिक ने शानदार गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी.

निर्धारित समय तक बार्सिलोना की ओर से कोई गोल नहीं हो पाने के कारण सेविया ने ये मुकाबला अपने नाम किया.

कोपा डेल रे : सेमीफाइनल के पहले चरण में सेविया ने बार्सिलोना को 2-0 से हराया
मैच के दौरान बार्सिलोना और सेविया

सेविया ने बार्सिलोना के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया और बार्सिलोना पर दबाव बढ़ाया. बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन ने जूनियर फिरपो और सेंट्रल डिफेंस में ऑस्कर मिंगुएजा को उतारा. सेविया की ओर से लुकस ओकांपोस चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर रहे.

बार्सिलोना की ओर से प्रेडो रॉड्रिगुएज और लियोनेल मेसी सेविया के खिलाफ अबतक 37 गोल कर चुके थे लेकिन दोनों ही खिलाड़ी इस मुकाबले में कोई गोल करने में नाकाम रहे.

बार्सिलोना की ओर से मेसी को 90वें मिनट में फ्री किक मिली लेकिन सेविया के गोलकीपर यासिने बोनोउ ने गोल होने से रोक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.