ETV Bharat / sports

घरेलू मैदान पर पंजाब को झटका, सर्विसेज ने जीता संतोष ट्रॉफी का खिताब

संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सर्विसेज ने पंजाब को 1-0 से हराते हुए छठी बार ये खिताब अपने नाम किया.

Services Beats Punjab to clinch Santosh trophy title
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 7:01 PM IST

लुधियाना: संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सर्विसेज ने रविवार को पंजाब को 1-0 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया.

Services Beats Punjab to clinch Santosh trophy title
Tweet

सर्विसेज के लिए मैच का एकमात्र विजयी गोल विकास थापा ने 61वें मिनट में गोल किया. सर्विसेज ने छठी बार यह खिताब जीता है.

इटली लीग : जुवेंतस लगातार आठवीं बार चैम्पियन, रोनाल्डो ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

वहीं पंजाब अपने घरेलू मैदान पर नौवीं बार ये खिताब जीतने से चूकी. आपको बता दें दोनों टीमें 2014-15 सीजन के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ी थी. मुकाबला इसी मैदान पर हुआ था और निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 रहने के बाद मैच पेनल्टी में गया जहां सर्विसेस ने 5-4 से बाजी मारी थी.

लुधियाना: संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सर्विसेज ने रविवार को पंजाब को 1-0 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया.

Services Beats Punjab to clinch Santosh trophy title
Tweet

सर्विसेज के लिए मैच का एकमात्र विजयी गोल विकास थापा ने 61वें मिनट में गोल किया. सर्विसेज ने छठी बार यह खिताब जीता है.

इटली लीग : जुवेंतस लगातार आठवीं बार चैम्पियन, रोनाल्डो ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

वहीं पंजाब अपने घरेलू मैदान पर नौवीं बार ये खिताब जीतने से चूकी. आपको बता दें दोनों टीमें 2014-15 सीजन के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ी थी. मुकाबला इसी मैदान पर हुआ था और निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 रहने के बाद मैच पेनल्टी में गया जहां सर्विसेस ने 5-4 से बाजी मारी थी.

Intro:Body:

लुधियाना: संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सर्विसेज ने रविवार को पंजाब को 1-0 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया.



सर्विसेज के लिए मैच का एकमात्र विजयी गोल विकास थापा ने 61वें मिनट में गोल किया. सर्विसेज ने छठी बार यह खिताब जीता है.



वहीं पंजाब अपने घरेलू मैदान पर नौवीं बार ये खीताब जीतने से चूकी. आपको बता दें दोनों टीमें 2014-15 सीजन के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ी थी. मुकाबला इसी मैदान पर हुआ था और निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 रहने के बाद मैच पेनल्टी में गया जहां सर्विसेस ने 5-4 से बाजी मारी थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.