रोम: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोलों के दम पर मौजूदा चैंपियन जुवेंतस ने इटली की सेरी-ए लीग में खेले गए मुकाबले में रोमा को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया.
रोमा ने वेरेताउट के 31वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल की मदद से अपना खाता खोल लिया. लेकिन रोनाल्डो ने 44वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबरी पर कर दिया.
हालांकि रोमा ने फिर वेरेताउट के पहले हाफ के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से 2-1 की बढ़त बना ली.
दूसरे हाफ में अपने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने वाली जुवेंतस 69वें मिनट में रोनाल्डो के गोल की मदद से स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला दिया. मुकाबले के 62वें मिनट में जुवेंतस के रेबियट को रेड कार्ड दिखाया गया और टीम को फिर अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही अंत तक खेलना पड़ा.
लीग में दो मैचों के बाद जुवेंतस की टीम पांचवें नंबर पर है जबकि रोमा एक अंकों के साथ 13वें नंबर पर है.
बता दें कि इससे पहले रोमा को हेलास वेरोना के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलने के बाद भी 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला था जो शनिवार को खेला गया था.
रोमा मैच में एक अयोग्य खिलाड़ी के साथ उतरा था जिसके कारण अनुशासनात्मक जज ने मंगलवार को उसके खिलाफ तीन गोल दे दिए.
रोमा ने इस मैच में अमादोउ दियवारा के साथ उतरा था जो टीम के 25 खिलाड़ियों की सूची में नहीं थे. यह नियमों के खिलाफ है.