ETV Bharat / sports

Serie A: इब्राहिमोविच के दो गोल की मदद से जीती एसी मिलान

इटली फुटबॉल लीग सेरी-ए में एसी मिलान ने सासुओला को 2-1 से हरा दिया. एसी मिलान की ओर से उसके स्टार खिलाड़ी ज्लाटन इब्राहमिवोच ने दोनों गोल किए.

Serie A
Serie A
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 1:09 PM IST

रोम: एसी मिलान ने इटली फुटबॉल लीग सेरी-ए में अपने अजेय क्रम जारी रखते हुए सासुओला को 2-1 से हरा दिया. एसी मिलान के लिए उसके स्टार खिलाड़ी ज्लाटन इब्राहमिवोच ने दोनों गोल किए.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एसी मिलान की टीम इस मैच में आठ मैचों के अजेय क्रम के साथ उतरी थी. उसे 11वें मिनट में ही हालांकि झटका लग गया था जब आंद्रे कोंटी बाहर चले गए थे.

वीडियो

मिलान ने 19वें मिनट में गोल कर अपना खाता खोला. यहां इब्राहिमोविच ने अपन हैडर के जरिए गोल कर टीम को बढ़त दिला दी.

41वें मिनट में हालांकि मेजबान टीम ने बराबरी कर ली. यहां टीम को पेनाल्टी मिली जिसे फ्रांसेस्को कापुटो ने गोल मे तब्दील कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया.

पहले हाफ के अतिरिक्त समय में एसी मिलान ने एक बार फिर बढ़त ले ली. कालहानोग्लू ने इब्राहमोविच को पास दिया, जिसे इस स्टार खिलाड़ी ने गोल मे तब्दील करने में कोई गलती नहीं की.

Serie A, AC Milan vs Sassuolo
ज्लाटन इब्राहमिवोच

मेहदी बोराबिया को मध्यांतर से ठीक पहले दूसरा पीला कार्ड दिखाकर मुकाबले से बाहर कर दिया गया जिससे सासुओलो को दूसरा हाफ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा लेकिन इसके बावजूद मिलान की टीम और गोल नहीं दाग सकी.

कोरोना वायरस महामारी के बाद लीग की बहाली पर मिलान की नौ मैचों में यह सातवीं जीत है. इस जीत ने एसी मिलान को 59 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है. टीम के दो अन्य मैच ड्रॉ रहे.

एक अन्य मैच में अटलांटा ने लुई म्यूरियल के गोल से बोलोना को 1-0 से हराया.

रोम: एसी मिलान ने इटली फुटबॉल लीग सेरी-ए में अपने अजेय क्रम जारी रखते हुए सासुओला को 2-1 से हरा दिया. एसी मिलान के लिए उसके स्टार खिलाड़ी ज्लाटन इब्राहमिवोच ने दोनों गोल किए.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एसी मिलान की टीम इस मैच में आठ मैचों के अजेय क्रम के साथ उतरी थी. उसे 11वें मिनट में ही हालांकि झटका लग गया था जब आंद्रे कोंटी बाहर चले गए थे.

वीडियो

मिलान ने 19वें मिनट में गोल कर अपना खाता खोला. यहां इब्राहिमोविच ने अपन हैडर के जरिए गोल कर टीम को बढ़त दिला दी.

41वें मिनट में हालांकि मेजबान टीम ने बराबरी कर ली. यहां टीम को पेनाल्टी मिली जिसे फ्रांसेस्को कापुटो ने गोल मे तब्दील कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया.

पहले हाफ के अतिरिक्त समय में एसी मिलान ने एक बार फिर बढ़त ले ली. कालहानोग्लू ने इब्राहमोविच को पास दिया, जिसे इस स्टार खिलाड़ी ने गोल मे तब्दील करने में कोई गलती नहीं की.

Serie A, AC Milan vs Sassuolo
ज्लाटन इब्राहमिवोच

मेहदी बोराबिया को मध्यांतर से ठीक पहले दूसरा पीला कार्ड दिखाकर मुकाबले से बाहर कर दिया गया जिससे सासुओलो को दूसरा हाफ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा लेकिन इसके बावजूद मिलान की टीम और गोल नहीं दाग सकी.

कोरोना वायरस महामारी के बाद लीग की बहाली पर मिलान की नौ मैचों में यह सातवीं जीत है. इस जीत ने एसी मिलान को 59 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है. टीम के दो अन्य मैच ड्रॉ रहे.

एक अन्य मैच में अटलांटा ने लुई म्यूरियल के गोल से बोलोना को 1-0 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.